'स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी'
04:35 AM Jun 07, 2025 IST
भिवानी, 6 जून (हप्र)समाजसेवी व पर्यावरण प्रेमी सुनील स्वामी हालुवासिया ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधे रोपित करते हुए कहा कि पौधे पर्यावरण को शुद्ध बनाए रखने में सहायक सिद्ध होते हैं। बिन पौधों के हमारा जीवन असंभव है। हमें अधिक से अधिक पौधे रोपित कर अपने जीवन को सार्थक बनाना चाहिए।
Advertisement
उन्होंने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई और बढ़ते प्रदूषण के चलते पर्यावरण दूषित होता जा रहा है, ग्लोबल वार्मिंग बढ़ती जा रही है, खराब हवा लोगों का दम घोंट रही है, शहरों में बहुत से लोगों को बद्त्तर आबोहवा के चलते सांस, हृदय, फेफड़ों की बीमारियां हो रही है। इसलिए एक स्वस्थ एवं सुरक्षित पर्यावरण के बिना मानव समाज की कल्पना अधूरी है।
इस अवसर पर अशोक तंवर, अनिल, वेद यादव, अधिवक्ता अरविंद श्योराण, अधिवक्ता कर्मबीर, अधिवक्ता पुष्पेंद्र, अधिवक्ता सज्जन वर्मा, स्वाति जैन, मंजु शर्मा, मास्टर उमेद शर्मा, रीना परमार, ललिता, पूजा शर्मा, सुमन, बिजेंद्र, रविंद्र, मा. महेंद्र, मा. आनंद सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement