मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण की गतिविधियां शुरू, बीडीपीओ करें लोगों को जागरूक : सीईओ

04:01 AM Jul 10, 2025 IST
जींद, 9 जुलाई (हप्र)

Advertisement

स्वच्छता भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 के तहत जिले में गतिविधियां प्रारम्भ कर दी गई हैं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अनिल दून ने बताया कि इस सर्वेक्षण में जिले की ग्राम पंचायतों का प्रत्यक्ष निरीक्षण, नागरिक फीडबैक तथा पंचायतों द्वारा स्वच्छता सम्बन्धित प्रगति की रिपोर्ट के आधार पर मूल्यांकन किया जाएगा।

उन्होंने सभी खण्ड विकास अधिकारियों से कहा कि वे पंचायतों के माध्यम से स्वच्छता की विशेष जागरूकता मुहिम चलाना सुनिश्चित करें, जिसमें ठोस व तरल अपशिष्ट प्रबंधन, शौचालयों की नियमित सफाई तथा खुले में शौच मुक्त स्थिति को बनाए रखना शामिल है। सर्वेक्षण के तहत जिले के ग्रामीण नागरिक स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2025 ऐप के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया नागरिकों से भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए ग्राम सभाओं, रैलियों स्वच्छता शपथ जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news