मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्वच्छ फरीदाबाद का सपना पूरा करने के लिए चलाना होगा सफाई अभियान : मेयर

04:15 AM Jun 14, 2025 IST
फरीदाबाद में शुक्रवार को निगम अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मौजूद मेयर प्रवीण जोशी। -हप्र

फरीदाबाद, 13 जून (हप्र)
महापौर प्रवीण जोशी की अध्यक्षता में शुक्रवार को निगम के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित हुई। बैठक में मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि उनका सपना स्वच्छ फरीदाबाद तब सफल होगा जब अधिकारी धरातल पर कार्यों का निरीक्षण करें और शहर से सर्वप्रथम सफाई कराकर गंदगी दूर कराएं। बैठक में निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा, एडिशनल कमिश्नर सलोनी शर्मा, एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर डॉ.विजयपाल यादव, ज्वाइंट कमिश्नर राजेश कुमार, ज्वाइंट कमिश्नर द्विजा, चीफ इंजीनियर विवेक गिल सहित अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंहए,स्वास्थ्य अधिकारी नीतीश परवाल और सभी कार्यकारी अभियंता मौजूद रहे।बैठक में मेयर प्रवीण जोशी ने अधिकारियों से पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर भी समीक्षा की। महापौर ने कहा कि स्वच्छ फरीदाबाद बनेगा लेकिन उससे पहले शहर में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त कर गंदगी को दूर कराना होगा। बैठक में महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शहर में विकास कार्यों को जल्द से जल्द शुरू कराने के लिए टेंडर प्रकिया को पूरा कराएं और वर्क ऑर्डर जारी किए जाएं, ताकि वार्डों में कार्य शुरू किया जा सके।बैठक में निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा ने सभी कार्यकारी अभियंता को आदेश दिए कि वे अपने-अपने इलाके में दो दिन के अंदर दौरा करें और स्थानीय पार्षद के सहयोग से कार्यों की स्थिति का जायजा लें और जलभराव के स्थानों को चिन्हित कराएं ताकि बरसात से पहले उनका समाधान कराया जा सके। निगम कमिश्नर ने महापौर को अवगत कराया कि कालोनियों में छोटी-छोटी गलियों के अंदर नालियों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, छोटी गलियों में नालियों की सफाई के लिए छोटी मशीनरी हायर कर सफाई कराने का प्लान तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा शहर को ग्रीन बनाने की दिशा में में निगम प्रयासरत है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement