स्मॉग टावर स्थापित होने से मिलेगी शुद्ध हवा : अरविंद शर्मा
रोहतक, 26 नवंबर (निस)
सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने स्थानीय पुराना गोहाना अड्डा पर स्थापित किए गए स्मॉग टावर का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर मुख्य रूप से हरियाणा भाजपा के उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, मेयर मनमोहन गोयल, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त विजय सिंह मलिक सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। सांसद डॉ. अरविंद शर्मा ने स्मॉग टावर स्थापित करने पर रोहतास फास्टनर प्राइवेट लिमिटेड रोहतास ग्रुप इंडस्ट्रीज के मालिक विजय बंसल का आभार व्यक्त किया। सांसद ने कहा कि इस परिवार ने स्मॉग टावर स्थापित करके समाज सेवा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस टावर के लगने से लोगों को प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी और वे शुद्ध हवा में सांस ले सकेंगे।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सांसद अरविंद शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लूट खसोट कर तुष्टीकरण की राजनीति की है, कांग्रेस का जनता से कोई लेना-देना नहीं है। रविवार को सांसद ने कई कार्यक्रमों में शिरकत की और समर्थकों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात कार्यक्रम को भी सुना।
वहीं, मनीष कुमार ग्रोवर ने कहा कि नगर के अन्य उद्योगपतियों को भी विजय बंसल से प्रेरणा लेकर इस प्रकार के सामाजिक कार्यों के लिए आगे आना चाहिए।
पांच हजार वर्ग मीटर क्षेत्र की हवा होगी शुद्ध : अजय बंसल
रोहतास फास्टनर प्राइवेट लिमिटेड रोहतास ग्रुप का इंडस्ट्रीज के मालिक अजय बंसल ने कहा कि स्मॉग टावर की खूबी यह है कि तकरीबन 5000 वर्ग मीटर क्षेत्र की प्रदूषित हवा को अपने अंदर लेकर साफ हवा की आपूर्ति करेगा।