मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्मार्ट सिटी की तर्ज पर स्मार्ट स्ट्रीट का दिया सुझाव

04:49 AM Mar 06, 2025 IST
कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक आदित्य देवीलाल।-निस

इकबाल सिंह शांत/निस
डबवाली, 5 मार्च
सीएम नायब सैनी के प्री बजट परामर्श कार्यक्रम के दौरान इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल ने केंद्र सरकार के ‘स्मार्ट सिटी’ प्रोजेक्ट से दो कदम आगे बढ़कर प्रदेश के मौजूदा शहर, कस्बों में प्रति वर्ष एक गली को ‘स्मार्ट स्ट्रीट’ बनाने का सुझाव दिया हैं। जिसमें बेहतर सीवरेज व्यवस्था, जल-आपूर्ति, बिजली व यातायात व्यवस्था, सरकारी सहायता केंद्र व अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध मुहैया करवाई जाए। विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने जर्जर गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम की हालत सुधारने के लिए स्टेडियम को स्पोर्ट्स विभाग से नगर परिषद को व ग्रामीण स्टेडियमों को जिला परिषद को हस्तांतरित करने की मांग रखी। उन्होंने ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए डबवाली शहर में न्यू बस स्टैंड रोड को चौड़ा करने, बस स्टैंड के साथ 15 फुट जगह और सीनियर सेकेंडरी स्कूल (बॉयज) से सटी गली को चौड़ा करने के लिए स्कूल की 10 फुट जगह नप को देने का सुझाव रखा।
इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष रताखेड़ा खरीफ चैनल के विस्तार व डबवाली में उद्योगों हेतु रियायत का मुद्दा भी रखा।
डबवाली पूर्ण जिला, गांव चौटाला को मिले नपा का दर्जा
विधायक आदित्य ने डबवाली को पूर्ण जिला बनाने की मांग को मुखरता से उठाया। गांव चौटाला को नगरपालिका का दर्जा दिए जाने की मांग रखी। उन्होंने 22 गांवों को स्वास्थ्य सुविधाएं देने वाले चौटाला के अस्पताल भवन का पुनर्निर्माण करने का सुझाव दिया। बता दें कि गांव चौटाला की आबादी 26 हजार है और यहां 12 हजार मतदाता हैं।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement