For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्मार्ट मीटर लगाने में जम्मू-कश्मीर अग्रणी अव्वल

05:00 AM Jun 13, 2025 IST
स्मार्ट मीटर लगाने में जम्मू कश्मीर अग्रणी अव्वल
केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ।
Advertisement

चंडीगढ़, 12 जून (ट्रिन्यू)
केंद्रीय ऊर्जा, आवासन एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि अगस्त 2025 तक सरकारी भवन, कार्यालय और आवासीय कालोनियों में स्मार्ट मीटर और प्रीपेड मीटर लगाने का लक्ष्य रखा है। स्मार्ट और प्रीपेड मीटर लगाने में जम्मू-कश्मीर देशभर में अव्वल राज्य है। यही नहीं, राज्य में लाइन लॉस कम करने और ऊर्जा उत्पादन परियोजनाओं पर तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्रीय मंत्री श्रीनगर में विद्युत और शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के दौरे पर पहुंचे केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने श्रीनगर में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ विद्युत और शहरी विकास परियोजनाओं की समीक्षा की और विद्युत उत्पादन परियोजनाओं को लागू करने का रोडमैप तैयार किया। मनोहर लाल ने कहा कि पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर में हाइड्रो पावर प्लांट (जल विद्युत परियोजनाएं) परियोजनाओं को गति देने पर फोकस है। राज्य में तकरीबन चार हजार मेगावाट ऊर्जा उत्पादन की नई परियोजनाएं लागू की जाएंगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सरकार स्मार्ट और प्रीपेड मीटर लगाने पर सराहनीय काम कर रही है। उन्होंने कहा कि डिस्काम के वित्तीय घाटे को काम करने की योजना तैयार की गई है। एनएचपीसी द्वारा विद्युत परियोजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है। झेलम और चिनाब के साथ इंटर वाटर ट्रीटी (सिंधु जल समझौते) यानी सिंधु नदी पर भी हाइड्रो पावर प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार जम्मू-कश्मीर में बुनियादी अवसंरचना को सुदृढ़ कर विकास के नए आयाम स्थापित करने और स्थानीय लोगों की समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

Advertisement

दिसंबर तक पूरे होंगे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आगामी दिसंबर माह तक स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्य पूरे हो जाएंगे। इसके साथ ही, राज्य स्वच्छ भारत मिशन और अमरुत मिशन के अंतर्गत स्वच्छ पानी सहित अन्य परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सुझावों पर पूरा सहयोग किया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement