स्मार्ट क्लास में नई टेक्नोलॉजी के प्रयोग से विद्यार्थी बढ़ा रहे ज्ञान : हरविंद्र कल्याण
करनाल/घरौंडा, 22 जनवरी (हप्र/निस)
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने बुधवार को घरौंडा के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में स्कूल भवन के नए ब्लॉक का उद्घाटन किया। नए भवन पर लगभग 2 करोड़ रुपये खर्च हुये हैं।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुये हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण कहा है कि विद्यार्थियों को पढ़ाई पर फोकस करने के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भाग लेना चाहिए। उन्हें अपनी सोच को भी स्मार्ट बनाना होगा। घरौंडा के विद्यार्थियों और शिक्षकों में पर्याप्त प्रतिभा है। जब वे जीटी रोड से गुजरते हैं तो विकसित होते घरौंडा को देखकर खुशी होती है। यहां के विद्यार्थी स्मार्ट क्लास में नई प्रौद्योगिकी के माध्यम से ज्ञान में इजाफा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में ज्ञान की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि आज विद्यार्थी स्मार्ट क्लास और नई प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर ज्ञान को बढ़ा रहे हैं लेकिन उन्हें अपनी सोच को भी स्मार्ट बनना होगा। आज टीवी चैनलों पर 24 घंटे प्रसारण हो रहा है। हरविंद्र कल्याण ने आईडीबीआई बैंक की ओर से स्कूल में दिए गए वाटर कूलर का भी उद्घाटन किया और कहा कि ऑडिटोरियम का उद्घाटन जल्द किया जाएगा। कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष हैप्पी लक गुप्ता, एसडीएम राजेश सोनी जिला शिक्षा अधिकारी सुदेश ठुकराल सहित अन्य मौजूद रहे।