स्माइल फाउंडेशन ने एडीसी मुनीष नागपाल को किया सम्मानित
भिवानी (हप्र) : स्माइल फाउंडेशन सोसायटी हरियाणा की भिवानी ईकाई ने सिविल सर्विस-डे पर कुशल प्रशासनिक सेवाओं के लिए भिवानी के एडीसी डॉ. मुनीष नागपाल को सम्मानित किया। सम्मान समारोह में स्माइल फाउंडेशन सोसायटी के भिवानी संयोजक डॉ. प्रोमिला सुहाग के अलावा सदस्य डॉ. अनिल तंवर, डॉ. इंदु व अमित राठौड़ ने स्मृति चिन्ह देकर एडीसी नागपाल को सम्मानित किया। डॉ. प्रोमिला सुहाग ने कहा कि प्रशासनिक अधिकारी सरकार एवं आम जनता के बीच एक सेतु का काम करते हैं। करीब 140 करोड़ की आबादी वाले देश में इस वक्त 5,542 आईएएस और 4,469 आईपीएस अफसर हैं। देश चलाने में इनकी अहम भूमिका है। इनके सम्मान में 2006 से शुरू सिविल सर्विस-डे मनाया जाता है। सोसायटी की प्रदेशाध्यक्षा एडवोकेट सुनीता सिवाच के नेतृत्व में सोसायटी द्वारा विभिन्न समाजसेवी प्रकल्पों जैसे हरियाणवी संस्कृति और विरासत के संरक्षण, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, ट्रैफिक जैसे सामाजिक विषयों पर अभियान चलाए जाते हैं