For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने मानेसर में किया राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण

04:03 AM Jul 02, 2025 IST
स्पीकर हरविन्द्र कल्याण ने मानेसर में किया राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण
स्पीकर हरविंद्र कल्याण
Advertisement
गुरुग्राम, 1 जुलाई, (हप्र)
Advertisement

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविन्द्र कल्याण ने मंगलवार को मानेसर स्थित आईसीएटी परिसर का दौरा कर 3 और 4 जुलाई को आयोजित होने जा रहे देश के पहले राष्ट्रीय शहरी स्थानीय निकाय सम्मेलन की तैयारियों का जायज़ा लिया।श्री कल्याण ने आयोजन स्थल पर पहुंचकर पार्किंग, भोजन प्रबंधन, ट्रैफिक संचालन, आगमन व निकास मार्गों, बैठक व्यवस्था, कार्यक्रम समय-सारणी, लिफ्ट की क्षमता व परीक्षण जैसे सभी पहलुओं का विस्तार से जायजा लिया। उन्होंने हर प्रबंध की स्थिति पर अधिकारियों से अलग-अलग जानकारी ली और समयबद्ध व सुव्यवस्थित क्रियान्वयन के निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि यह हरियाणा के लिए गौरव की बात है कि राष्ट्रीय स्तर के इस सम्मेलन की मेजबानी करने का अवसर हमें मिला है। ऐसे में स्टेट इवेंट के रूप में हरियाणा इस सम्मेलन को प्रभावी रूप से सफल बनाएगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन के दौरान देश भर के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रतिनिधियों को हरियाणवी संस्कृति से भी रूबरू कराया जाएगा और हरियाणवी संस्कृति के साथ अतिथिगण का भव्य स्वागत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इन प्रतिनिधियों के लिए आवास, भोजन, परिवहन और सुरक्षा से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं पहले से सुनिश्चित की जा चुकी हैं। अतिथियों को उनके ठहराव स्थलों से आयोजन स्थल तक आने-जाने की सुविधा के लिए विशेष वाहन की व्यवस्था की गई हैं। प्रत्येक राज्य के प्रतिनिधियों का हरियाणवी परंपरा के अनुरूप स्वागत किया जाएगा और आयोजन स्थल पर उन्हें आवश्यक जानकारी देने हेतु हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जा रहे हैं।

Advertisement

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सम्मेलन के माध्यम से हरियाणा को देशभर से आए प्रतिनिधियों के समक्ष अपनी प्रशासनिक दक्षता, सांस्कृतिक पहचान और उत्कृष्ट नगर प्रबंधन का प्रदर्शन करने का अवसर मिलेगा। निरीक्षण के दौरान श्री कल्याण ने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी प्रतिनिधि या आगंतुक किसी प्रकार की असुविधा का अनुभव न करे, इसके लिए सभी विभाग समन्वय से कार्य करें और जमीनी स्तर पर व्यवस्थाओं की दोबारा पुष्टि करें।

डीसी अजय कुमार ने बताया कि आयोजन से जुड़ी सभी प्रमुख तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और शेष तकनीकी व्यवस्थाएं भी समय पर पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने बताया कि उद्घाटन दिवस पर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ शहरी विकास की योजनाओं व नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जो हरियाणा की उपलब्धियों को दर्शाएगी। समापन समारोह 4 जुलाई को आयोजित होगा।

इस अवसर पर सीपी विकास अरोड़ा, नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त प्रदीप दहिया, नगर निगम मानेसर के आयुक्त आयुष सिन्हा, डीसीपी डॉ. अर्पित जैन, एडीसी व नोडल अधिकारी वत्सल वशिष्ठ, सीटीएम रविंद्र कुमार, गुरुग्राम एसडीएम परमजीत चहल, बादशाहपुर एसडीएम संजीव सिंगला, मानेसर एसडीएम दर्शन यादव, नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त रविंद्र यादव और जितेंद्र कुमार, एएलसी कुशल कटारिया सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement