For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

स्तन कैंसर संबंधी सलाह के लिए मुफ्त हेल्पलाइन

05:00 AM Dec 01, 2024 IST
स्तन कैंसर संबंधी सलाह के लिए मुफ्त हेल्पलाइन
Advertisement

नयी दिल्ली, 30 नवंबर (एजेंसी)
कैंसर रोग विशेषज्ञों की एक टीम ने कैंसर मुक्त भारत अभियान के तहत देश का पहला हर समय काम करने वाला निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर शुरू किया है। इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तन कैंसर का शीघ्र पता लगाने और उपचार की दिशा में त्वरित कदम उठाने के लिए प्रोत्साहित करना है। देश भर में महिलाएं अब किसी भी समय हेल्पलाइन नंबर 9599687085 पर वीडियो या फोन कॉल के माध्यम से बिना किसी शुल्क का भुगतान किए विशेषज्ञों से प्रारंभिक जांच और संबंधित निवारक सलाह ले सकती हैं।
अभियान का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ चिकित्सक आशीष गुप्ता ने बताया कि ‘मैमोग्राफी’ की सुविधा भी रियायती दरों पर उपलब्ध करवाई जाएगी। डॉ. गुप्ता ने कहा, इस पहल का उद्देश्य जागरूकता फैलाना है, ताकि मरीजों और उनके परिवारों को स्तन कैंसर को पहले या दूसरे चरण में ही पहचानने के लिए परामर्श दिया जा सके। पहले या दूसरे चरण में उपचार का लाभ होने की दर काफी उच्च होती है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement