स्टे ऑर्डर के बावजूद चकबंदी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन
समालखा, 30 दिसंबर (निस)
राजस्व विभाग के वित्तायुक्त द्वारा जमीन की चकबंदी को लेकर स्टे आर्डर होने के बावजूद हथवाला गांव के दर्जनभर किसानों को सहायक चकबंदी अधिकारी द्वारा 21(2) के तहत नोटिस जारी करने के विरोध में हथवाला के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को समालखा उपमंडल कार्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्रामीणों, किसानों ने 2022 से पहले हुई चकबंदी के दौरान भारी गोलमाल के आरोप लगाते हुए पुरानी चकबंदी को खारिज कर नये सिरे से चकबंदी कराने के लिए एसडीएम को ज्ञापन दिया। इतना ही नहीं हथवाला के पीड़ित किसानों ने पानीपत सचिवालय पहुंच कर प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी के सामने भी अपना दु:खडा सुनाया, जिस पर मंत्री कृष्ण बेदी ने फिलहाल चकबंदी करने पर रोक लगाने के आदेश दिए। इसके साथ ही मंत्री ने हथवाला के ग्रामीणों, किसानों के प्रतिनिधिमंडल को चंडीगढ़ बुलाया है।
इससे पूर्व उपमंडल कार्यालय पहुंचे हथवाला के सैकड़ों प्रदर्शनकारी किसानों ने समालखा तहसील के चकबंदी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए बवाल काटा। प्रदर्शनकारियों में रामदिया त्यागी, पूर्व ब्लाक समिति चेयरमैन दीपक त्यागी, रघुवीर सैनी, रमेश सैनी, अमरीश, नीरज, रिंकू, शशि त्यागी, पवन त्यागी व श्रीनिवास जोगी सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।