स्टेट एथलेटिक मीट के मेडल विजेता सम्मानित
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 20 जनवरी (हप्र)गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-35 चंडीगढ़ के खिलाड़ियों ने खेल टीचर कुलदीप मेहरा के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग चंडीगढ़ द्वारा चंडीगढ़ में आयोजित इंटर स्कूल वार्षिक स्टेट एथलेटिक मीट 2024-25 में भाग लिया। वहां एथलीटों ने ट्रैक एंड फील्ड इवेंट्स में शानदार प्रदर्शन किया। सोमवार को मेडल जीतकर स्कूल पहुंचने पर स्कूल की प्रिंसिपल निर्दोष कुमारी ने सभी मेडल विजेता खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। स्कूल प्रिंसिपल और स्टाफ सदस्यों ने सभी मेडलिस्ट खिलाडिय़ों और टीचर कुलदीप मेहरा को बधाई दी।
स्कूल के टीचर कुलदीप मेहरा ने जानकारी दी कि उनके स्कूल की लड़कियों सोहानी और राधिका ने अंडर-19 कैटेगरी के हैमर थ्रो इवेंट में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता। दोनों एथलीट सोहानी और राधिका दोबारा फिर से शानदार प्रदर्शन करते हुए जेवलिन थ्रो में भी गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतने में कामयाब रहीं। इस प्रतियोगिता में सोहानी ने सफलतापूर्वक दो गोल्ड मेडल जीते। वहीं राधिका ने भी दो सिल्वर मेडल जीते। इतना ही नहीं हिमांशी ठाकुर ने भी 3000 मीटर रेस में सिल्वर मेडल जीता और मोक्षिता ने भी 1500 मीटर रेस में कांस्य पदक जीता।
दूसरी तरफ लड़कों की अंडर-17 कैटेगरी में सूरज सिंह, सुमित राजपूत, अभय सिंह और भगवान सिंह की टीम ने 4 गुना 100 मीटर रिले रेस में सिल्वर मेडल जीता। सूरज सिंह और मोहित ने जेवलिन थ्रो इवेंट में सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस प्रतियोगिता में सूरज सिंह ने दो सिल्वर मेडल जीते। वहीं अंडर-17 कैटेगरी में ही स्कूल के एथलीट अभय सिंह ने 200 मीट रेस में ब्रोंज मेडल जीता।