मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

स्टेट एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मोनिका ने जीते 2 मेडल

06:00 AM Apr 03, 2025 IST
चरखी दादरी के गांव खेड़ी बत्तर निवासी खिलाड़ी मोनिका को सम्मानित करते अतिथि। -हप्र
चरखी दादरी, 2 अप्रैल (हप्र)

Advertisement

गांव खेड़ी बत्तर निवासी खिलाड़ी मोनिका ने राज्य स्तरीय सीनीयर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बाधा दौड़ में दम दिखाते हुए 1 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल जीता है। इस उपलब्धि पर क्षेत्र के खेल प्रेमियों में खुशी का माहौल है। वहीं गांव लौटने पर ग्रामीणों ने मोनिका को जीत की बधाई दी। बता दें कि 7वीं हरियाणा स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप हिसार में आयोजित की गई, जिसमें दादरी की मोनिका ने प्रतियोगिता में बाधा दौड़ की 2 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करते हुए 400 मीटर बाधा दौड़ में गोल्ड मेडल व 100 मीटर बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल किया। मोनिका के भाई कुलदीप ने बताया कि वह कुरूक्षेत्र में कोच हर्ष की देखरेख में अभ्यास करती हैं। पहले भी स्टेट व नेशनल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए जिले व प्रदेश का नाम रोशन कर चुकी हैं। उनकी जीत पर ग्रामीण प्रभु, शुभराम, पवन, बिजेंद्र, रोशन, पुष्कर, ओमप्रकाश, सत्यनारायण, रामनिवास व कुलदीप ने खिलाड़ी को जीत की बधाई दी।

 

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news