स्टार्टअप्स के लिए दो हजार करोड़ का फंड : बनेगा ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’, विभाग, नई संभावनाएं तलाशेगा
चंडीगढ़, 17 मार्च (ट्रिन्यू)
भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सरकार ने ‘डिपार्टमेंट ऑफ फ्यूचर’ के गठन की घोषणा की है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधानसभा में अपना पहला बजट पेश करते हुए कहा कि यह विभाग आने वाले वर्षों के लिए योजनाएं तैयार करेगा और राज्य की नीति-निर्माण प्रक्रिया को मजबूत करेगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार स्टार्टअप्स को बढ़ावा देने के लिए ‘फंड ऑफ फंड्स’ बनाएगी, जिसकी पूंजी 2000 रुपए करोड़ होगी। इससे नई कंपनियों को निजी निवेशकों की मदद से वित्तीय सहायता मिलेगी, जिससे राज्य में स्टार्टअप इकोसिस्टम विकसित होगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए ‘हरियाणा एआई मिशन’ की स्थापना होगी। इसके तहत गुरुग्राम और पंचकूला में एआई हब बनाए जाएंगे, जो डेटा आधारित नीति निर्माण और गवर्नेंस ऑटोमेशन पर काम करेंगे।
नशामुक्ति के लिए ‘संकल्प प्राधिकरण’
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए सरकार ‘संकल्प प्राधिकरण’ बनाएगी, जिसके लिए 10 रुपए करोड़ का प्रारंभिक आवंटन किया गया है। यह प्राधिकरण नशे की रोकथाम, पुनर्वास और जागरूकता कार्यक्रमों पर कार्य करेगा। सरकार ने ओवरसीज एम्प्लॉयमेंट सेल और हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से युवाओं को अंतरराष्ट्रीय नौकरियों से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। वहीं, मिशन-2047 के तहत हरियाणा को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने और 50 लाख रोजगार सृजित करने की योजना बनाई गई है। बजट बनाने से पहले 11 हजार से अधिक सुझाव प्राप्त हुए, जिनमें 8963 सुझाव ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आए। सरकार ने इन्हें नीतियों में शामिल करने का आश्वासन दिया है।