स्कॉर्पियो सवार युवकों ने रोडवेज के चालक व परिचालक को पीटा
सोनीपत, 23 दिसंबर (हप्र)
भिगान टोल प्लाजा पर स्कॉर्पियो गाड़ी सवार युवकों ने रोडवेज बस चालक व परिचालक की पिटाई कर दी। वहीं बस का चक्कर छूटने से भी हरियाणा रोडवेज को करीब 40 हजार रुपये का नुकसान हो गया। भिवानी के गांव बडेसरा निवासी विजयपाल ने मुरथल थाना पुलिस को बताया कि वह हरियाणा रोडवेज में चालक है। वह परिचालक दयानंद के साथ चंडीगढ़ से जयपुर जा रहे थे। जब वे मुरथल से पहले भिगान टोल प्लाजा पर पहुंचे तो तभी स्कॉर्पियो गाड़ी चालक ने बस को ओवरटेक कर गाड़ी को आगे अड़ाकर रोक दिया। गाड़ी सवार 5-6 युवकों ने उनके साथ मारपीट की। उन्होंने परिचालक से भी हाथापाई की जिससे वे घायल हो गए। चालक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि युवकों में एक पास पिस्तौल थी और उन्होंने उनकी सोने की चेन व नकदी भी छीन ली। हालांकि पुलिस की जांच में चेन व नकदी छीनने और पिस्तौल दिखाने का मामला सामने नहीं आया। पुलिस ने अब मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।