स्कॉर्पियो की टक्कर से बाइक सवार दो छात्रों की मौत, तीसरा गंभीर
सफीदों के करसिंधू के फार्मेसी कालेज में पढ़ने जा रहे थे तीनों विद्यार्थी
पानीपत, 3 अप्रैल (हप्र)
पानीपत में असंध रोड पर बृहस्पतिवार को गांव नया नारा के पास बाइक सवार तीन दोस्तों को सामने से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर मार दी। इससे तीनों दोस्त सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों दोस्त जींद के सफीदों के करसिंधू स्थित पीडीएम फार्मेसी कालेज में पढ़ने के लिये जा रहे थे।
बाइक को टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस व राहगीरों की मदद से गंभीर रूप से घायल तीनों छात्रों को पानीपत के सिविल अस्पताल भिजवाया गया। जहां पर डाक्टरों ने दो छात्रों रविश व सौरभ को मृत घोषित कर दिया जबकि चिराग की गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद खानपुर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया।
मतलौडा थाना पुलिस ने गांव नारा निवासी जगदीश की शिकायत पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा दोनों मृतकों को रविश व सौरभ का पोस्टमार्टम करवाया गया। मृतकों में रविश पुत्र जोगेंद्र निवासी गांव झांज कलां, जींद अब अपनी बहन की ससुराल में गांव नारा में रहकर पढ़ाई कर रहा था और सौरभ पुत्र प्रेम सिंह सफीदों का रहने वाला था जबकि गंभीर रूप से घायल चिराग पानीपत शहर की दत्ता कालोनी का रहने वाला था। तीनों दोस्त करसंधू फार्मेसी कॉलेज में बी फार्मेसी कर रहे थे।
तेज रफ्तार में थी कार
पुलिस को दी शिकायत में जगदीश निवासी गांव नारा ने बताया कि वह बृहस्पतिवार को सुबह करीब 11 बजे मतलौडा से अपने गांव की तरफ जा रहा था और ये तीनों युवक भी बाइक पर सवार होकर सफीदों की तरफ जा रहे थे। उसी दौरान गांव नया नारा के पास बने पॉवर हाउस के सामने, सफीदों की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार काले रंग की स्कॉर्पियो ने सीधी टक्कर इन युवकों की बाइक को मार दी। उसने गांव नारा में ही रहने वाले युवक रविश को पहचान लिया और उसके उपरांत गंभीर रूप से तीनों घायल युवकों को ईको गाडी की मदद से पानीपत सिविल अस्पताल भिजवाया।