रेवाड़ी, 27 मई (हप्र)राज इंटरनेशनल स्कूल के होनहार स्केटर्स ने हाउस ऑफ स्पोर्ट्स अकादमी द्वारा गुरुग्राम के सेक्टर 87 स्थित आरडीएस स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित प्रथम इंटर स्कूल स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्कूल का नाम रोशन किया है। इनलाइन एवं क्वाड स्केटिंग की दोनों श्रेणियों में छात्रों ने अद्वितीय ऊर्जा, कौशल और साहस का परिचय देते हुए अनेक पदक अपने नाम किए।चैंपियनशिप में युग, हियान, कुशल, आर्यन, लक्ष्य और प्राची सैनी ने स्वर्ण, दर्श यादव, रेयान, नवजोत, दृष्टि, किवित ने रजत, जीविता, हिमांक और मानवी ने कांस्य पदक अपने नाम किये। राज इंटरनेशनल स्कूल ने प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियन का खिताब भी अर्जित किया। स्कूल चेयरमैन राजेंद्र सैनी ने सभी विजयी छात्रों, प्रतिभागियों और उनके माता-पिता को बधाई दी।