स्कूल नेशनल गेम्स के लिए खिलाड़ी कोलकाता रवाना
05:00 AM Jan 28, 2025 IST
रेवाड़ी, 27 जनवरी (हप्र)कोलकाता में होने वाली 68वीं स्कूल नेशनल गेम्स के लिए द जिम्नैस्टिक स्कूल रेवाड़ी के खिलाड़ियों का दल सोमवार को कोलकाता के लिए रवाना हो गया। टीम मैनेजर विशाल जैन ने बताया कि आगरा में हुए ट्रायल के बाद इन बच्चों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हुआ था। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी जिले में जिमनास्टिक खेल ने वो मुकाम हासिल नहीं किया है, जो अन्य क्षेत्र कर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हैड कोच करन अरेला व अनीता प्रजापति की देखरेख में खिलाड़ी सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि खिलाड़ी इस बार रेवाड़ी का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आन्या जैन, नंदिनी वर्मा, खनक यादव, हर्षिका यादव, आरोही यादव, उमिका यादव, जाग्रव अरोड़ा, वैभव यादव, लावण्या तथा समीक्षा रावत कोलकाता के लिए रवाना हुए। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेवाड़ी के खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर न केवल अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे, बल्कि रेवाड़ी का नाम भी रोशन करेंगे।
Advertisement
Advertisement
Advertisement