सोशल मीडिया पर पिस्टल लहराते फोटो किया अपलोड, होगी कार्रवाई
हथीन, 8 दिसंबर (निस)
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। लाइसेंस निरस्त होगा और लाइसेंस मालिक व फोटो अपलोड करने वाले के खिलाफ केस दर्ज होगा। इसके लिए पुलिस की सोशल मीडिया जांच सैल लगातार काम कर रही है। हथीन एवीटी स्टाफ पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में हथियारों के साथ फ़ोटो अपलोड करने वाले एवं लाइसेंस धारक दोनों को अरेस्ट किया है।
एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि हथियार लेकर उसे लहराते हुए अलग-अलग पोज में फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का समाज में गलत संदेश जाता है। इससे समाज में अपराधिक प्रवृत्ति को बढ़ावा मिलता है। इस प्रकार का गैर कानूनी कार्य करने में जिस व्यक्ति का हथियार होता है और जो फोटो अपलोड करता है, दोनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। अधिकतर मामले हर्ष फायरिंग से जुड़े होते हैं जो गैर कानूनी हैं। हर्ष फायरिंग करने वालों के विरुद्ध भी सख्ती से कार्रवाई करेगी। पुलिस लगातार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है।
एसपी ने बताया कि हथीन थाना पुलिस ने इस बारे में दो केस दर्ज किए हैं। एक मामले में इंस्टाग्राम पर पिता के लाइसेंसी हथियार रिवाल्वर की वीडियो के साथ फोटो व रील डालने के मामले में गांव मण्डोरी निवासी मनीष भडाना को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि दूसरे मामले में लाइसेंस धारक हथीन के वार्ड नंबर पांच निवासी ओमप्रकाश को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में बन्दूक भी बरामद की गई है। दोनों मामलों में आरोपियों के विरुद्ध नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है। मामले में फरार आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे।