मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोशल मीडिया पर परोसी जा रही फूहड़ता के खिलाफ सरपंचों ने मोर्चा खोला

04:57 AM Jun 13, 2025 IST
जींद के गांव हैबतपुर में बृहस्पतिवार को पत्रकारों से बात करते सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समायन। -हप्र

हरियाणा सरपंच एसोसिएशन की उचाना में महापंचायत 23 को


जींद, 12 जून (हप्र)

Advertisement

सोशल मीडिया पर परोसी जा रही फूहड़ता के खिलाफ प्रदेश के सरपंचों ने मोर्चा खोला है। इसके तहत 23 जून को जींद के उचाना में हरियाणा सरपंच एसोसिएशन राज्य स्तरीय महापंचायत करेगी। इसका ऐलान हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने बृहस्पतिवार को जींद के हैबतपुर गांव के ग्रामीण सचिवालय में किया। हैबतपुर के ग्रामीण सचिवालय में जिले के सरपंचों की बैठक हुई। इसमें सरपंच एसोसिएशन के प्री स्तर के पदाधिकारियों ने जींद जिले के सरपंचों के साथ समाज में तेजी से फैल रही फूहड़ता पर मंथन किया। सरपंचों के साथ हुई बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में सरपंच एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रणबीर समायन ने बताया कि आज समाज में फूहड़ता का बोलबाला लगातार बढ़ता जा रहा है।

यह फूहड़ता सोशल मीडिया पर गानों से लेकर वीडियो और दूसरे तमाम माध्यमों से पड़ोसी जा रही है। युवा पीढ़ी इससे गन कल्चर, नशे की तरफ आकर्षित हो रही है। यह युवा पीढ़ी को बर्बादी की तरफ ले जा रही है। आज परिवार एक-एक संतान पर आ गए हैं, और किसी परिवार की इकलौती संतान ही अगर इस फूहड़ता से गुंडागर्दी, नशाखोरी की दुनिया में जाकर खराब और बर्बाद हो जाती है, तो पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है। यह बहुत बड़ी चिंता का विषय है। इसे देखते हुए ही हरियाणा सरपंच एसोसिएशन ने फैसला लिया है कि वह समाज से हर तरह की फूहड़ता को जड़ से समाप्त करेगी।

Advertisement

इसके लिए हर घर तक जाकर लोगों को जागरूक किया जाएगा कि वह अपने बच्चों और परिवार को फूहड़ता से बचाएं। 23 जून को जींद के उचाना में राज्य स्तरीय महापंचायत इस मुद्दे पर होगी। महापंचायत में पूरे प्रदेश के सरपंचों के साथ-साथ खापों के प्रतिनिधि और समाज को दिशा देने वाले दूसरे लोग शामिल होंगे।

इस मौके पर हैबतपुर गांव के सरपंच ऋषिपाल, जींद नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन पवन दूहन, सुनील झांझ, रामप्रसाद अशरफगढ़, अनिल बरसोला, सुखबीर सरपंच बीबीपुर, कुलदीप मलिक पिंडारा, अजीत बड़ोदी, रधाना के सरपंच रामकुमार मौजूद रहे।

Advertisement