For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोम नदी के पानी के बहाव से भूमि कटाव, किसान परेशान

04:09 AM Jun 20, 2025 IST
सोम नदी के पानी के बहाव से भूमि कटाव  किसान परेशान
Advertisement
जगाधरी, 19 जून (हप्र)
Advertisement

सोम नदी के पानी का बहाव बूडिया इलाके के गांव मेहर माजरा के रकबे में भूमि कटाव कर रहा है। इससे परेशान किसानों का कहना है कि बरसात का सीजन शुरू होने पर हालात और विकट हो जाएंगे। कटाव से फसल लगातार खराब हो रही है।

मेहर माजरा के किसान विशाल चौधरी, अजमेर सिंह, जगमाल सिंह, रविन्द्र कुमार, देवेंद्र ने बताया कि वो लगातार 6 महीने से नहरी विभाग को इस बारे में बताते आ रहे हैं। विभाग कुछ नहीं कर रहा है। 6 महीने पहले उन्होंने सिंचाई विभाग को जब यहां बोल्डर लगाने को कहा था तब अफसर बजट ना होने की बात कह रहे थे।

Advertisement

उन्होंने आश्वासन दिया था कि भूमि कटाव ना हो इसके लिए मई महीने तक गट्टे और तारबाड़ कर दी जाएगी। किसानों का आरोप है कि अब सिंचाई विभाग के अफसर उससे भी आनाकानी कर रहे हैं। पहले पानी ने ही कटाव शुरू कर दिया है अगर सिंचाई विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देगा तो भूमि कटाव पिछले साल की तरह इस बार और अधिक होगा।

किसानों ने प्रशासन से इस बारे ठोस कदम उठाए जाने की गुहार लगाई है। वहीं नहरी विभाग के एक्सईएन विनोद कुमार का कहना है कि मामला संज्ञान में है। इसे लेकर उचित कदम उठाए जा रहे हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement