सोमवार से गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लगेंगे ताले
जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग नहीं चाहता कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चे पढ़े। उन्होंने बताया कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होता है।
उन्होंने बताया कि एकेडमी संचालक भी ऐसा ही करते हैं, वे भी स्कूल में बच्चे का नाम होता है और खुद बच्चा एकेडमी में जाता है, जो की गैर कानूनी है। उन्होंने बताया कि 47 एकेडमी और 104 स्कूल ऐसे हैं, जो गैर मान्यता प्राप्त हैं। भिवानी के जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष शर्मा ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल सोमवार से बंद हो जाएंगे। उन्होंने अभिभावकों से अपील कि है कि वे गैर मान्यता प्राप्त स्कूल में बच्चों के दाखिले न करवाएं।
एक लाख तक का लगाया जायेगा जुर्माना
शिक्षा अधिकारी ने बताया कि क्लस्टर लेवल पर एक टीम बना दी है। इसके बाद अब जहां भी गैर मान्यता प्राप्त स्कूल या एकेडमियां हैं। उसे सोमवार को सील कर दिया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इसके लिए प्रावधान ये भी है कि उन पर एक लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।
वहीं, प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान राम अवतार शर्मा ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त स्कूल बंद होने चाहिए।