For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत हाफ मैराथन के रूट को इंटरनेशनल संस्था ने किया प्रमाणित

05:00 AM Feb 01, 2025 IST
सोनीपत हाफ मैराथन के रूट को इंटरनेशनल संस्था ने किया प्रमाणित
Advertisement
सोनीपत, 31 जनवरी (हप्र)
Advertisement

सोनीपत हाफ मैराथन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। एसोसिएशन ऑफ इंटरनेशनल मैराथन एंड डिस्टेंस रेसिज (एम्स) ने सोनीपत हाफ मैराथन के रूट को वर्ल्ड एथलेटिक्स एंड एक्वस सर्टिफाइड रूट प्रमाणित कर दिया है। अब इस मैराथन में दौडने वाले धावक विश्व की किसी भी मैराथन में दौड़ सकते हैं और उनके लिए इस मैराथन में जारी किया गया सर्टिफिकेट मान्य होगा। सोनीपत में 9 फरवरी को हाफ मैराथन हाेगी। इसमें अलग-अलग श्रेणियों में हजारों धावक हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसमें मुख्य अतिथि होंगे। डीसी डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि एम्स के लिए आवेदन दिया गया था। अब एम्स के प्रतिनिधियों द्वारा रूट का तकनीकी तौर पर निरीक्षण कर इसे वर्ल्ड एथलेटिक्स एंड एम्स सर्टिफाइड रूट के तौर पर मान्यता दे दी।

ये होगा रूट

डीसी ने बताया कि एम्स द्वारा प्रमाणित रूट तीन वर्षों के लिए मान्य होता है। अगर तीन साल के अंदर इस रूट पर कोई दूसरी मैराथन होती है तो इसे दोबारा प्रमाणित करवाने की आवश्यकता नहीं होगी। तय किए गए रूट में मैराथन का शुरुआत बिंदु दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय होगा। इसके बाद यह मुरथल रोड से होते हुए महाराजा अग्रसेन चौक, महाराणा प्रताप चौक, आईटीआई बाईपास टी प्वाइंट, ट्रक यूनियन, दीवान फार्म के सामने से होते हुई सेक्टर 5-6 रोड तक जाएगी। फिर वापस इसी रूट से होते हुए वापस दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पहुंचेगी।

Advertisement

चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे

एम्स द्वारा प्रमाणित रूट पर मैराथन के लिए पोर्टल पर 21 किलोमीटर फुल व 10 किलोमीटर की श्रेणी में आवेदन करने वाले रनर्स को रनिंग किट्स प्रदान की जाएगी। इसमें एक इलेक्ट्रॉनिक चिप युक्त बीब (टी-शर्ट पर चिपकने वाला स्टीकर) शामिल है। इस चिप युक्त बीब से रनर अपना वास्तविक रन टाइम कैलकुलेट कर सकेंगे। साथ ही आयोजन के उपरांत अपने इलेक्ट्रॉनिक बीब की मदद से आयोजन से जुड़े अपने फोटो भी डाउनलोड कर सकेंगे।

मोबाइल व ईमेल से करना होगा रजिस्ट्रेशन

आवेदक को डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसोनीपतहॉफमैराथनडॉटकॉम पर अपने मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसके बाद ई-मेल पर एक संदेश प्राप्त होगा। इसी संदेश में धावक की पूरी जानकारी होगी और यही दिखाकर रजिस्ट्रेशन करने वाला धावक अपनी टी-शर्ट, चिप युक्त बीब व अन्य सामग्री प्राप्त कर सकेंगे।

Advertisement
Advertisement