Development सोनीपत से तेजी से करवाए जाएंगे विकास कार्य : निखिल मदान
04:50 AM Dec 15, 2024 IST
सोनीपत की सुंदर सांवरी बस्ती में तालाब के जीर्णोंद्वार कार्य का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान। -हप्र
सोनीपत, 14 दिसंबर (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने शनिवार को सोनीपत विधानसभा 6 क्षेत्र में 1.63 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। Development उन्होंने कहा कि अब सोनीपत में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे। साथ ही, लंबित विकास कार्यों को भी पूरा कराया जाएगा।विधायक मदान ने सुंदर सांवरी बस्ती में पहुंचकर पौराणिक महत्व व धार्मिक मान्यता रखने वाले तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों और पार्क और वाकिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इस कार्य में 85.55 लाख रुपये की लागत आएगी।
विधायक निखिल मदान ने शनिवार को सोनीपत विधानसभा 6 क्षेत्र में 1.63 करोड़ की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। Development उन्होंने कहा कि अब सोनीपत में तेजी से विकास कार्य कराए जाएंगे। साथ ही, लंबित विकास कार्यों को भी पूरा कराया जाएगा।विधायक मदान ने सुंदर सांवरी बस्ती में पहुंचकर पौराणिक महत्व व धार्मिक मान्यता रखने वाले तालाब के नवीनीकरण कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि तालाब के चारों और पार्क और वाकिंग ट्रैक बनाया जाएगा। इस कार्य में 85.55 लाख रुपये की लागत आएगी।
Advertisement
Development कई अन्य कार्याें की भी की शुरुआत
विधायक ने जटवाड़ा के शिव मंदिर कच्चा बाग के सामने वाली और अन्य ब्रांच गलियों को सीसी से पक्का करने के कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस कार्य पर 40.76 लाख रुपये खर्च होंगे। इसके बाद विधायक ने 40.70 लाख से वार्ड नंबर-2 कोट मोहल्ला पुलिस चौकी के पास बने सामुदायिक केंद्र के नवीनीकरण के कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर पाषर्द हरि प्रकाश सैनी, पार्षद सुरेंद्र नैय्यर, कमल, विवेक, सुभाष, विपिन नंदा, बिजेंद्र, सत्यवान फौजी, राजेश, ओमप्रकाश फौजी, बबीता, विपिन, विकास, रामकुमार दीवान मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement