सोनीपत समेत 5 जिलों में भूकंप के झटके
सोनीपत, 25 दिसंबर (हप्र)
हरियाणा में सोनीपत समेत 5 जिलों में बुधवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। इसका केंद्र सोनीपत
के खरखौदा के गांव गढ़ी कुंडल के आसपास रहा। इसकी जमीन में गहराई 5 किलोमीटर तक थी, जिसके प्रभाव से सोनीपत, पानीपत, रोहतक, झज्जर और गुरुग्राम में झटके महसूस किए गए। हालांकि, इससे किसी प्रकार की जान-माल की हानि नहीं हुई। दोपहर 12.28 बजे कुछ सेकेंड तक भूकंप के झटके महसूस किए। घरों में बैठे लोगों ने छत के पंखे, दरवाजे और खिड़कियों को हिलते हुए देखा। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉली से मिली जानकारी के अनुसार, भूकंप का केंद्र खरखौदा के पास गांव गढ़ी कुंडल रहा, जो 28.83, अक्षांश और देशांतर 76.96 पर स्थित है। भूकंप की तीव्रता 3.5 मेग्नीट्यूड रही और धरती के अंदर 5 किलोमीटर गहराई रही है।