For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत विहिप ने बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ निकाला रोष मार्च

08:50 AM Nov 30, 2024 IST
सोनीपत विहिप ने बांग्लादेश में हिंसा के खिलाफ निकाला रोष मार्च
सोनीपत में शुक्रवार को प्रदर्शन करते भारत विकास परिषद के कार्यकर्ता। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 29 नवंबर(हप्र)
विश्व हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा को रोकने व इस्कॉन मंदिर प्रमुख चिन्मय कृष्ण दास प्रभु की रिहाई की मांग को लेकर गोहाना रोड स्थित तिरंगा चौक पर प्रदर्शन किया। परिषद के पदाधिकारियों व सदस्यों ने एकत्रित होकर जिला उप प्रधान तेजपाल की अध्यक्षता में रोष जताया। इसके बाद परिषद के सभी सदस्य हाथों में भगवा झंडे व बैनर लेकर तिरंगा चौक से रोष मार्च निकालकर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। नारे लगाकर बैनरों के माध्यम से संदेश दिया कि बटोगे तो कटोगे।
शुक्रवार बाद दोपहर लघु सचिवालय पहुंचकर विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार शिवराज को ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से सरकार से मांग की, कि कई महीने से बांग्लादेश में हिंदुओं पर सामूहिक हमले, संपत्ति की लूट, मार-काट, मंदिर-मूर्ति तोडऩा, महिला व बच्चों के साथ अमानवीय अत्याचार हो रहे हैं। इस्कॉन मंदिर मुख्य पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को बिना कारण गिरफ्तार करने व उन्हें जमानत न दिए जाने पर सभी ने गहरी चिंता व्यक्त की है।
विश्व हिंदू परिषद की ओर से मंत्री सुभाष गुप्ता, नरेंद्र पाल शर्मा, मनमोहन मिश्रा, रवि, संदीप, पिंकी, निहारिका व विजयलक्ष्मी ने आरोप लगाया कि इस अमानवीय कृत्य को रोकने में बांग्लादेश शासन कोई प्रयास नहीं कर रहा है। परिणामस्वरूप अनेक हिंदू व अल्पसंख्यक मारे गए, उनकी करोड़ों रुपये की संपत्ति लूट ली गई। अब बांग्लादेश में हिंदुओं के सामूहिक दमन को रोकने के लिए भारत सरकार को गंभीरता से कार्रवाई करनी चाहिए। भारत सरकार बांग्लादेश पर दबाव बनाकर इस्कॉन मंदिर पुजारी चिन्मय कृष्ण दास प्रभु को रिहा करवाए। उन पर दर्ज किए गए सभी मुकदमों को वापस लिया जाए। उन्हें विश्वास है कि सरकार उनकी मांगों को लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के
प्रयास करेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement