सोनीपत विस क्षेत्र के लोगों को मिलेंगी अधिकतम सुविधाएं : निखिल मदान
विधायक निखिल मदान ने बृहस्पतिवार को 1.36 करोड़ रूपये से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में सोनीपत विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों में तेजी लाकर लोगों को अधिकतम सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। विधायक निखिल मदान ने मोहन नगर बाईपास क्षेत्र में पहुंचकर 1.14 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले नाले के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। विधायक ने बताया कि बाबा कॉलोनी, लक्ष्मण कॉलोनी और मोहन नगर में पानी निकासी के लिए हाल ही में रेलवे विभाग द्वारा रेलवे लाइन के नीचे से सीवरेज लाइन को लाइन पार राजीव कॉलोनी की तरफ आगे जोड़ा गया है। इस कार्य के लिए नगर निगम द्वारा करीब 4 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। तत्पश्चात् विधायक मदान ने राठधना रोड पर आईटीआई के बाहर नगर निगम द्वारा 13.50 रूपये की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया। साथ ही स्वर्ण जयंती पार्क महलाना रोड पर पार्क के बाहर 8.50 लाख रूपये की लागत से बनाए गए सार्वजनिक शौचालय का लोकार्पण किया। इस मौके पर निगम सह अभियंता सोमबीर कुमार, कनिष्ठ अभियंता सागर मलिक आदि भी मौजूद रहे।