सोनीपत में व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंककर 24 हजार लूटकर भागे बदमाश
शहर के ओल्ड डीसी रोड स्थित एटीएम में बुधवार रात रुपये डालने आए कपड़ा व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल बदमाश 24 हजार रूपये लूट ले गये। बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है। घटना के वक्त व्यापारी के पास 52 हजार रूपये थे। व्यापारी की हिम्मत के चलते बाकी रूपये बच गए। व्यापारी बदमाशों से भिड़ गया। उसने रूपये छीन रहे बदमाशों का विरोध किया। शोर सुनकर आसपास के दुकानदार आए तो बदमाश मौके से भाग गए।
कच्चे क्वार्टर में कपड़े की दुकान चलाने वाले सोनू ओल्ड डीसी रोड स्थित एक्ससिस बैंक के एटीएम में 52 हजार रूपये डालने के लिए आए थे। इस दौरान वहां बाइक सवार दो युवक भी पहुंच गए। युवकों ने कुछ देर एटीएम से रूपये निकालने का नाटक किया। सोनू जब बूथ में रूपये गिन रहे थे तो युवकों ने उनकी आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। जब तक वो कुछ समझ पाते युवक रूपये छीनने लगे। सोनू रुपयों को कस कर पकड़े रहे। बावजूद बदमाशों ने उनसे रूपये छीन कर पीटना शुरू कर दिया। सोनू ने शोर मचाया तो आसपास के लोग एटीएम की ओर दौड़े। जिसके बाद दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग निकले। कुछ दुकानदार उनके पीछे भी दौड़े, लेकिन उनको पकड़ नहीं पाए। मिर्च पाउडर आंख में जाने की वजह से सोनू की की आंखों में जलन होने लगी। मौके पर पहुंचे कच्चे क्वार्टर मार्केट के प्रधान राकेश चोपड़ा ने सोनू को अस्पताल पहुंचाया। रूपये की गिनती की तो पता चला की बदमाश 24 हजार रूपये छीन ले गए हैं।
खंगाली जा रही फुटेज
सिविल लाइन थाना प्रभारी सतबीर ने कहा, सूचना के बाद पुलिस ने वीटी करवा कर कई जगह नाकेबंदी कर आसपास के इलाके में बदमाशों की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। आसपास के क्षेत्र की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा।
इसी तरह पहले ये दो मामले हो चुके
दिसंबर, 2019 : बहालगढ़ रोड पर स्थित एक कत्था फैक्ट्री के कैशियर से बाइक पर सवार दो बदमाशों 15 लाख रुपये लूटे
सितंबर, 2022 : गांव ताजपुर-मलिकपुर के बीच बैंक मित्र की बाइक को स्कॉर्पियो से टक्कर मार गिराने के बाद बदमाश उनकी आंखों में लाल मिर्च पाउडर डालकर सवा दो लाख रुपये लूट ले गए थे।