एआई और कुंजी की मदद से पेपर हल कर निकाले जा रहे थे प्रिंट-दुकानदार और दो आरोपियों को किया गिरफ्तार सोनीपत, 12 मई (हप्र)महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार को आयोजित बीए अंतिम वर्ष का हिंदी विषय का पेपर सोनीपत के कॉलेज से आउट हो गया। पेपर आउट होने का पता लगने के बाद पुलिस ने फोटोस्टेट की दुकान पर छापा डालकर वहां से आउट हुआ पेपर व 6 फोटो प्रति बरामद की है। पुलिस ने फोटोस्टेट दुकानदार समेत दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा बाद कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने पेपर बाहर लाकर दिया था।मदवि की तरफ से प्रथम चरण में हिंदी अंतिम वर्ष की परीक्षा ली गई। परीक्षा को पहले स्थगित कर दिया गया था, जिसके बाद सोमवार से ही परीक्षा दोबारा शुरू की गई। एसीपी राहुल देव ने बताया कि दोपहर एक बजे सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से जानकारी मिली कि मदवि की तरफ से आयोजित परीक्षा का पेपर आउट हो गया है। पेपर को एआई और कुंजी की मदद से हल कर एक फोटोस्टेट की दुकान पर प्रतियां निकाली जा रही हैं। जिस पर सिटी थाना से एएसआई राजेश के नेतृत्व में टीम बनाकर भेजी गई। टीम ने मौके पर छापा डाला तो वहां से श्रीजी फोटोस्टेट दुकानदार आकाश व मुरथल निवासी टोनी को पकड़ा गया। उनके कब्जे से हिंदी का पेपर व 6 फोटो कॉपी बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि पेपर को सोनीपत के सीआरए कॉलेज से आउट किया गया। पेपर को कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मी ने परीक्षा शुरू होने के करीब आधा घंटा बाद लाकर बाहर दे दिया था। जिसके बाद उसे फोटोस्टेट की दुकान पर लाया गया था।फोटोस्टेट मशीन व कंप्यूटर किए जब्तएसीपी राहुल देव ने बताया कि उन्होंने दुकान से दो फोटोस्टेट मशीन व कंप्यूटर जब्त कर लिया है। उनकी तकनीकी परीक्षण कराया जाएगा। पुलिस ने मामले में दो आरोपी आकाश व टोनी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में दो अन्य युवक हिरासत में लिए गए हैं। उनसे जानकारी जुटाई जा रही है।