For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में बाबा गोरखनाथ के नाम पर बनेगा भव्य चौक

04:58 AM Jun 15, 2025 IST
सोनीपत में बाबा गोरखनाथ के नाम पर बनेगा भव्य चौक
गोरखनाथ चौक के शुभारंभ अवसर पर मौजूद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान व मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 14 जून (हप्र)
शिव के अवतार माने जाने वाले बाबा गोरखनाथ के सम्मान में सोनीपत को एक नई आध्यात्मिक पहचान मिलने जा रही है। शनिवार को सेक्टर 26-27 की मैप्सिको डिवाइडिंग रोड पर बाबा गोरखनाथ चौक के निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की गई। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली, विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। शुभारंभ अवसर पर साधु-संतों के सान्निध्य में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन-यज्ञ किया गया और प्रसाद वितरण से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया। विधायक निखिल मदान ने इस क्षण को विशेष भावनात्मक महत्व का बताया। उन्होंने कहा कि मेयर रहते मैंने इस चौक के निर्माण का प्रस्ताव पारित करवाया था और आज उसका शुभारंभ होते देखना मेरे लिए गर्व और आस्था का विषय है। बाबा गोरखनाथ केवल एक संत नहीं, बल्कि आत्मबल, तप और समाज सेवा के प्रतीक हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, चरण सिंह जोगी, मदन जोगी, उमेद सिंह छतेहरा, कप्तान सुभाष चंद्र, राम कुमार दीवान, सत्यवान दरोगा, कर्तार सिंह दरोगा, संदीप ककरोई, दुलीचंद, राजेश राठी सहित जोगी समाज के अनेक गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement