सोनीपत में प्रत्येक शनिवार चलेगा स्वच्छता अभियान
सोनीपत, 13 मई (हप्र)
मेयर राजीव जैन ने निर्देश दिए हैं कि प्रत्येक शनिवार को स्वच्छता अभियान चलाया जाये ताकि सफाई कार्य सुचारु रूप से हो सके। इसके साथ ही 20 जून से पहले नालों व सेक्टर में रेनवाटर लाइन की सफाई भी की जाये ताकि जलभराव की समस्या न हो। नगर निगम कार्यालय में मंगलवार को ज्वाइंट कमिश्नर नरेश कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक, सफाई निरीक्षक, सफाई ठेकेदार, कंपनी के सभी सुपरवाइजर की मौजूदगी में आयोजित बैठक में मेयर राजीव जैन ने यह बात कही। इस अवसर पर यह निर्णय भी लिया गया कि बाजारों में रात को होने वाला सफाई का कार्य अब शनिवार को हुआ करेगा ताकि रविवार को बाजारों में गंदगी दिखाई न दे। राजीव जैन ने यह भी कहा कि नालों की सफाई करने के बाद स्लैब जरूर ढकी जाये ताकि कोई हादसा न हो और निकाली गई गाद एक दिन के बाद उठाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि सेक्टरों में रेन वाटर की नालियों एवं जालियों की सफाई भी अच्छी तरह से की जाये तथा रेन वाटर जालियों के पास लगे छोटे पौधे एवं घास भी साफ की जाये।
मेयर जैन ने सभी नालों की टूटी हुई स्लैब की भी सूची बनाने को कहा ताकि बरसात से पहले उन्हें ढका जा सके। उन्होंने कहा कि आप सभी भी इसी शहर के वासी हो इसलिए नौकरी की बजाय अपना शहर मानकर स्वच्छता पर गंभीरता से ध्यान दें। उन्होंने ठेकेदारों को सफाई उपकरण समय पर उपलब्ध करवाने के भी आदेश दिए।