मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोनीपत में डी-प्लान के तहत होंगे 2 करोड़ के विकास कार्य

04:02 AM Apr 29, 2025 IST
सोनीपत में सोमवार को अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनते विधायक निखिल मदान। -हप्र

सोनीपत, 28 अप्रैल (हप्र)
विधायक निखिल मदान ने कहा कि सोनीपत विधानसभा में डी-प्लान के तहत करीब दो करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्य जल्द ही शुरू होंगे। उन्होंने बताया कि सभी वार्डों में समान रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और जल्द ही सोनीपत की सूरत बदली हुई नजर आएगी। विधायक निखिल मदान सोमवार को अपने सेक्टर-14 स्थित कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। समस्याएं सुनकर मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के निर्देश भी दिए। विधायक ने बताया कि वार्ड नंबर- 17 वेस्ट राम नगर में गली नंबर 2 और 8 को सीसी से पक्का किया जाएगा। गली नंबर 2 में नयी सीवरेज लाइन भी बिछाई जाएगी। वार्ड नंबर 3 में सेक्टर-14 हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में दादा भटूरे वाली गली के पास सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य करवाया जाएगा। वार्ड 11 के मशद मोहल्ला मामा भांजा चौक के पास भी सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। वार्ड नंबर 2 कटरा मोहल्ला में नाली का निर्माण करवाया जाएगा। वार्ड नंबर 4 सेक्टर-12 फेस 3 में सार्वजनिक शौचालय बनवाने का कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सब्जी मंडी सोनीपत में राहगीरों और मंडी के श्रमिकों के लिए पानी का प्याऊ भी बनवाने का प्रावधान किया गया है। साथ ही वार्ड नंबर 14 की लक्ष्मण कॉलोनी की मुख्य गली को इंटरलॉकिंग टाइल्स से पक्का करवाने की भी संस्तुति भेजी गई है।

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement