For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत में गिरे 850 पेड़, 375 खंभे गिरे, 22 ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्त

05:02 AM May 26, 2025 IST
सोनीपत में गिरे 850 पेड़  375 खंभे गिरे  22 ट्रासंफार्मर क्षतिग्रस्त
Advertisement

सोनीपत, 25 मई (हप्र)
जिला में शनिवार देर रात आई आंधी की वजह से बिजली निगम व वन विभाग को काफी नुकसान हुआ है। आंधी के दौरान 850 पेड़ गिर गए और 375 खंभे टूटने के साथ 22 ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गए। कई स्थानों पर विद्युत लाइनों में फाल्ट आने से 8 से 10 घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रही। इससे लोगों को परेशानी सामना करना पड़ा।
बिजली निगम की टीम रातभर क्षेत्र में डटी रही और फाल्ट ठीक करती रही। गन्नौर के ग्रामीण क्षेत्र में आंधी से 120 खंभे टूट गए और 7 ट्रांसफार्मर खराब हो गए। गोहाना क्षेत्र में करीब 110 खंभे टूटे और 3 ट्रांसफार्मर गिर गए। वहीं, शहरी क्षेत्र में भी 6 घंटे के कट लगने के बाद शहर के कुछ हिस्सों में सुबह 9 बजे बिजली सुचारू हुई, लेकिन कुछ क्षेत्र में दोपहर बाद बिजली सप्लाई शुरू हो पाई। बिजली निगम के कर्मचारी दिनभर मरम्मत कार्य में जुटे रहे।
वहीं खरखौदा क्षेत्र में 40 पेड़ गिरने के साथ ही 35 खंभे भी गिर गए। साथ ही 10 कंडक्टर भी टूटने से बिजली आपूर्ति बहाल करने में निगम को परेशानी उठानी पड़ी।

Advertisement

जिले में जमकर बरसे बदरा

शनिवार रात से रविवार सुबह तक सोनीपत ब्लॉक में 28 एमएम, गन्नौर में 38 एमएम, गोहाना 19 एमएम, खरखौदा 13 एमएम, खानपुर कलां में 55 एमएम व राई ब्लॉक में 32 एमएम बारिश हुई। बारिश से अधिकतम तापमान 33 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

नारनौंद : मकान में दरार से सहमा परिवार

नारनौंद (निस) : शनिवार रात अचानक तेज आंधी और तूफान के साथ तेज बारिश भी शुरू हो गई जिसके कारण क्षेत्र में काफी नुकसान हुआ है। सैकड़ो हरे पेड़ और बिजली के खंभे गिर जाने के कारण पूरी रात ब्लैक आउट रहा। गांव राजथल में एक युवक के मकान में दरार आ गई। पूरा परिवार डर के मारे रात भर घर से बाहर रहने पर मजबूर हुआ। नारनौंद क्षेत्र में गांव व खेतों में करीब 200 बिजली के पोल टूट कर नीचे गिर गए। रात के समय ही बिजली गुल हो गई। बिजली कर्मचारी पूरा दिन मेहनत करते रहे। तेज बारिश के कारण गांव राजथल में भगवानदास के घर में दरार आ गई। पूरा परिवार सहम गया और डर के मारे घर से बाहर निकलने पर मजबूर होना पड़ा। पीड़ित ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। उधर, तेज बारिश के बाद नारनौंद शहर के काफी क्षेत्र में पानी घुस गया। फायर ब्रिगेड की इमारत में पूरा दिन पानी भरा रहा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement