सोनीपत में ईवीएम की सुरक्षा में 96 पुलिसकर्मी तैनात
सोनीपत, 3 मार्च (हप्र)
नगर निगम के मेयर प्रत्याशियों और खरखौदा में नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षदों के लिए हुए मतदान के बाद ईवीएम को त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। इसके लिए हरियाणा सशस्त्र पुलिस और जिला पुलिस के 96 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है। सोनीपत नगर निगम चुनाव में प्रयोग की गई ईवीएम मोहाना स्थित बिट्स कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाई गईं हैं।
वहीं, खरखौदा नगर पालिका चुनाव की ईवीएम कन्या कॉलेज में रखी गई हैं। पुलिस ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम तैयार किए हैं। स्ट्रांग रूम में ईवीएम को रखने के बाद कमरे सील कर दिए गए। सभी स्ट्रांग रूम को डबल लॉक किया गया। रूम के परिसर तक आने और जाने वालों के लिए लॉग बुक लगाई गई है। खरखौदा में भी नगरपालिका अध्यक्ष व पार्षदों का चुनाव संपन्न होने के बाद ईवीएम कन्या महाविद्यालय में रखवा दी है।
मोहाना में 45 व खरखौदा में 51 कर्मी किए गए तैनात
बिट्स में बनाए गए स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर 45 कर्मी तैनात किए गए हैं। पहले घेरे में एचएपी के जवानों को नियुक्त किया गया है। दूसरे व तीसरे घेरे में पुलिस व एचएपी के जवान तैनात किए हैं। मुख्य गेट पर कर्मी तैनात हैं। वहीं खरखौदा में तीन लेयर में 51 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। जवानों के साथ ही गेट पर सीसीटीवी कैमरों से पैनी नजर रखी जा रही है। यह ईवीएम 12 मार्च को नगर निगम के मेयर व खरखौदा नपा अध्यक्ष व पार्षद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगी।
वर्जन
ईवीएम की थ्री-टियर सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एचएपी व पुलिस के जवान पूरी तरह से तैनात रहकर सुरक्षा दे रहे हैं। मतदान की तरह मतगणना भी शांतिपूर्ण तरीके से पूरी कराई जाएगी। - रविंद्र सिंह, पुलिस प्रवक्ता सोनीपत