सोनीपत की कॉलोनियों में नई स्ट्रीट लाइट्स का उद्घाटन
सोनीपत, 27 अप्रैल (हप्र)
सोनीपत, 27 अप्रैल (हप्र)। सोनीपत की वैध घोषित कॉलोनियों में नई स्ट्रीट लाइट्स का उद्घाटन किया गया है। विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने बटन दबाकर जीवन विहार एक्सटेंशन, विकास नगर मुरथल रोड और कलावती विहार जैसी कॉलोनियों में 250 से अधिक स्ट्रीट लाइट्स का उद्घाटन किया। योजना के तहत, इन कॉलोनियों में 5 हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट्स लगाए जाएंगे।
विधायक निखिल मदान ने कहा कि इन नई स्ट्रीट लाइट्स के साथ-साथ इन कॉलोनियों में सड़क, पानी, और सीवेज लाइन डालने की प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी। इसके लिए सर्वे कार्य जारी है। उन्होंने नगर निगम और लोक निर्माण विभाग को शहर के समग्र विकास में मिलकर काम करने का आह्वान किया।
पांच हजार लाइट्स लगाने की योजना : राजीव जैन
मेयर राजीव जैन ने बताया कि सभी वैध कॉलोनियों में कुल 5 हजार स्ट्रीट लाइट्स लगाने की योजना है। इन लाइट्स को एक केंद्रीकृत प्रणाली से नियंत्रित किया जाएगा, जिससे लाइट्स के स्वचालित रूप से जलने और बंद होने की व्यवस्था सुनिश्चित होगी। इसके अतिरिक्त, सभी वार्डों में 10 हजार और स्ट्रीट लाइट्स लगाने का प्रस्ताव है। इन लाइट्स को लगाने के लिए निगम क्षेत्र को चार जोनों में बांटा गया है, और प्रत्येक जोन के लिए दो-दो करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कलावती विहार की मुख्य सड़क बनाने के लिए 50 लाख रुपये की लागत से टेंडर जारी किया जाएगा और पेयजल की लाइन बिछाने के लिए 98 लाख रुपये के टेंडर भी जल्द जारी होंगे।