For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सोनीपत : आपदा की स्थिति में प्रशासन जांचेगा तैयारियां

05:37 AM May 07, 2025 IST
सोनीपत   आपदा की स्थिति में प्रशासन जांचेगा तैयारियां
Advertisement

सोनीपत, 6 मई (हप्र)
जिले में बुधवार शाम को चार बजते ही सायरन बजने लगेंगे। कारण, शाम को चार बजे एक बड़ी मॉकड्रिल के जरिये जिला प्रशासन आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी तैयारियों की समीक्षा करेगा। पाकिस्तान के साथ चल रहे तनाव के चलते हर नागरिक को बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।
उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि इस मॉकड्रिल का उद्देश्य किसी भी आपदा की स्थिति में प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा करना और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। इसके लिए लघु सचिवालय परिसर में स्टेज एरिया निर्धारित किया गया है। मॉकड्रिल में होमगार्ड, पुलिस, स्वास्थ्यकर्मी और सिविल डिफेंस के वालंटियर्स भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि मॉकड्रिल के दौरान जिले के विभिन्न स्थानों पर एक साथ सायरन बजाए जाएंगे, जिसके बाद बचाव का अभ्यास शुरू होगा। इस दौरान पुलिस, सिविल डिफेंस, फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस और अन्य आवश्यक सेवाओं की प्रतिक्रिया क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।
उपायुक्त ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मॉकड्रिल के दौरान कोई भी पैनिक न फैलाएं। सभी लोग अपने घरों में ही रहें और अफवाहों से बचें। उन्होंने कहा कि माॅकड्रिल के दौरान फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, मेडिकल कालेज, सभी अस्पताल तथा अन्य आवश्यक सेवाएं प्रयोग की जाएगी। जनता से अनुरोध किया गया है कि एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को रास्ता दें और किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करें। मॉकड्रिल के लिए लघु सचिवालय में एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है।
उधर, होमगार्ड के जिला कमांडेंट सुरेंद्र हुड्डा ने बताया कि उनके पास कई स्थानों का चार्ज है। मुख्य प्रशिक्षक न होने से सोनीपत जिले के वालंटियर्स को वर्ष 2019 के बाद से बचाव कार्यों का प्रशिक्षण नहीं दिया जा सका है। उन्होंने बताया कि बुधवार शाम को जैसे ही चार बजेंगे तभी सायरन बजाकर हवाई हमले का अलर्ट जारी किया जाएगा। इसके बाद होमगार्ड, सिविल डिफेंस के वालंटियर्स, पुलिसकर्मी लोगों को इमारतों से निकालने का अभ्यास करेंगे। इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाने का अभ्यास किया जाएगा।

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, आॅक्सीजन युक्त वार्ड तैयार

जिला नागरिक अस्पताल में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने व्यापक तैयारी कर ली है। अस्पताल प्रशासन ने वार्डों में आॅक्सीजन युक्त बेड की व्यवस्था सुनिश्चित कर दी है, जिससे जरूरत पड़ने पर घायलों को तुरंत उपचार मिल सके। सीएमओ डॉ. ज्योत्सना ने बताया कि एहतियातन सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। अस्पताल में अधिकांश बेड आॅक्सीजन स्पोर्ट से युक्त हैं और चिकित्सकों व स्टाफ को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है। उन्होंने बताया कि दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित कर दी गई है। साथ ही अन्य जरूरी चिकित्सा उपकरण भी मौजूद हैं। किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई के लिए अस्पताल की इमरजेंसी व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है।

650 होमगार्ड, 600 वालंटियर्स करेंगे बचाव कार्यों का अभ्यास

जिला प्रशासन की पूरे शहर में सायरन बजाने की तैयारी है लेकिन लघु सचिवालय और शुगर मिल में ही सायरन लगे हैं। डीसी ने बताया कि बैंकों, पुलिस व एंबुलेंस के सायरनों का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए 650 होमगार्ड और करीब 600 सिविल डिफेंस के वालंटियर्स बचाव कार्यों का अभ्यास करेंगे।

Advertisement

स्कूलों में बच्चों को किया गया जागरूक

मंगलवार को स्कूलों में बच्चों को किसी भी आपदा के समय बचाव के लिए जागरूक किया गया। बच्चों को सिखाया गया कि हवाई हमले के समय कोई भी बाहर न निकले और खुद को सुरक्षित करते हुए दूसरे बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने में मदद करें। बुधवार को भी असेंबली में बच्चों को इस प्रकार के बचाव के लिए जागरूक किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement