सोनिया सर्वसम्मति से बनी जिला परिषद की वाइस चेयरपर्सन
ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 2 जनवरी
वार्ड नंबर 10 की पार्षद सोनिया को सर्वसम्मति से जिला परिषद कैथल की वाइस चेयरमैन चुना गया है। वह हरियाणवी गायक फौजी कर्मवीर की पत्नी हैं। वाइस चेयरमैन के चुनाव के लिए बृहस्पतिवार का दिन तय किया गया था। चुनावी बैठक में हिस्सा लेने के लिए पार्षद विक्रमजीत और पार्षद एवं पूर्व चेयरमैन दीप मलिक को छोड़कर 21 में से 19 पार्षद जिला परिषद भवन पहुंचे थे। चुनावी बैठक के दौरान सोनिया के नाम पर सभी मौजूदा पार्षद एकमत हो गए और सर्वसम्मति से फैसला हो गया। भाजपा समर्थित सोनिया वार्ड नंबर 10 की पार्षद हैं।
जिला परिषद सीईओ सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी कर रखी थी। ईवीएम से चुनाव करवाया जाना था। चुनाव से पहले ही सभी सदस्यों की सोनिया के नाम पर सहमति बन गई। नवनियुक्त वाइस चेयरमैन सोनिया रानी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी मेरे लिए एक बड़ा अवसर है। मैं पूरी निष्ठा से क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई के लिए काम करूंगी।
वाइस चेयरपर्सन की थी चार दावेदार
जिला परिषद में वाइस चेयरमैन का पद पहले चेयरमैन कर्मवीर कौल के पास था। इस पद के लिए चार पार्षदों के नाम सामने आए थे। इनमें वार्ड नंबर पांच से पार्षद कमलेश रानी, वार्ड नंबर सात से कमलेश, वार्ड नंबर 10 से सोनिया रानी व वार्ड नंबर 18 से मैनेजर कश्यप के नाम शामिल थे। जनवरी, 2023 में जिला परिषद के चेयरमैन पद पर दीपक मलिक जाखौली को नियुक्त किया गया था। उनका कार्यकाल नवंबर 2023 तक रहा। उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास होने के बाद 30 नवंबर, 2024 को वाइस चेयरमैन कर्मवीर कौल को चेयरमैन नियुक्त किया गया। इनके चेयरमैन बनने के बाद वाइस चेयरमैन का पद रिक्त हो गया।
जिला परिषद के चेयरमैन ने दी बधाई
जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने सोनिया रानी को बधाई देते हुए कहा कि हम सब मिलकर जिले के विकास के लिए काम करेंगे। सोनिया रानी का अनुभव और सहयोग क्षेत्र को नई उंचाइयों तक ले जाएगा। चेयरमैन ने कहा कि सभी पार्षदों के सहयोग से ग्रामीण विकास करना ही उनका उद्देश्य है।