मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सोनम और राज कुशवाह के नार्को टेस्ट की मांग, बड़े भाई ने कहा- पूरा सच सामने आए

04:51 AM Jun 14, 2025 IST
इंदौर (मध्यप्रदेश), 13 जून (एजेंसी)राजा रघुवंशी हत्याकांड में सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह सहित 5 आरोपितयों को गिरफ्तार कर मेघालय पुलिस पूछताछ कर रही है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी के बड़े भाई ने इस हत्याकांड का पूरा सच उजागर करने के लिए सोनम और राज कुशवाह का नार्को टेस्ट करवाने की मांग की। सचिन ने कहा कि पूछताछ में दोनों एक-दूसरे को मास्टरमाइंड बताते हुए गुमराह कर रहे हैं।

Advertisement

उन्होंने दावा किया कि सोनम और कुशवाह अपने दम पर उनके भाई की हत्या की साजिश को अंजाम नहीं दे सकते थे। सचिन ने कहा, मुझे लगता है कि हत्याकांड में और लोग भी शामिल हैं जो अब तक मेघालय पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। दोनों के नार्को टेस्ट कराने के बाद उनके नाम भी सामने आ सकते हैं।

उन्होंने यह संदेह भी जताया कि सोनम और कुशवाह के कथित करीबी रिश्ते के बारे में इस महिला के परिवार, खासकर उसकी मां को पहले से पता था, लेकिन इसके बावजूद सोनम पर पारिवारिक दबाव डालकर राजा के साथ उसकी शादी कराई गई। उन्होंने यह मांग भी की कि राजा रघुवंशी हत्याकांड का मुकदमा फास्ट ट्रैक अदालत में चलाया जाए और इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों को 'दोहरे आजीवन कारावास' की सजा दी जाए।

Advertisement

राजा रघुवंशी (29) की साजिशन हत्या में शामिल होने के आरोप में उनकी पत्नी सोनम (25) और उसके कथित प्रेमी राज कुशवाह (20) समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। देश भर में चर्चा का केंद्र बने हत्याकांड के पांचों आरोपी फिलहाल मेघालय पुलिस की हिरासत में हैं।

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के पुलिस अधीक्षक विवेक सायम ने बताया था कि राजा की हत्या की साजिश 11 मई को सोनम के साथ उनकी शादी से ठीक पहले इंदौर में रची गई थी तथा इसका ‘मास्टरमाइंड’ कुशवाह है, जबकि सोनम ने इस साजिश के लिए सहमति जताई थी। सायम ने बताया कि कुशवाह ने तीनों युवकों को खर्च के लिए 50,000 रुपये दिए थे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHindi News