मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सॉफ्टवेयर से दो कंपनी बना 12वीं पास ऑनलाइन बेचता था गर्भपात किट, गिरफ्तार

05:30 AM Mar 01, 2025 IST
सोनीपत, 28 फरवरी (हप्र)

Advertisement

ऑनलाइन तरीके से बिना डॉक्टर की पर्ची के मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी (एमटीपी) किट बेचने के आरोपी को सीआईए सोनीपत की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के भागलपुर के गांव कलगीगंज का रहने वाला रितेश उर्फ गोलू है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है। पुलिस आरोपी को किट उपलब्ध कराने वाले का सुराग लगा रही है।

डीसीपी नरेंद्र कादियान ने शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक ने 21 फरवरी को सेक्टर-27 थाना पुलिस को बताया था कि जानकारी मिली है कि कुछ कंपनियां अवैध तरीके से एमटीपी किट ऑनलाइन बेच रही हैं। इस मामले में सिविल सर्जन ने टीम का गठन किया था, जिसमें पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. सुमित कौशिक, उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संदीप लठवाल व औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा को शामिल किया गया।

Advertisement

औषधि नियंत्रक अधिकारी संदीप हुड्डा ने बिहार की कंपनी मां तारा मार्केट से एमटीपी किट मंगवाने के लिए 12 फरवरी को ऑनलाइन ऑर्डर किया। किसी डॉक्टर की कोई पर्ची भी नहीं मांगी गई। ऑनलाइन ऑर्डर कंपनी मां तारा मार्केट से ई-कार्ट के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की पीएनडीटी टीम के पास भेज दिया गया था। इस पर चिकित्सक ने रितेश उर्फ गोलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

चिकित्सक की पर्ची बिना नहीं बेची जानी चाहिए किट

डॉ. सुमित कौशिक ने बताया था कि एमटीपी किट ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट, 1940 के तहत ‘शेड्यूल एच’ दवा है और इसे केवल पंजीकृत चिकित्सक के पर्चे पर ही बेचा जा सकता है। मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेग्नेंसी एक्ट, 2002 और रूल्स, 2003 के अनुसार, इस दवा का उपयोग स्वास्थ्य सुविधा में और सेवा प्रदाता की देखरेख में करना अनिवार्य है। एमटीपी किट चिकित्सक के पर्चे के बिना नहीं बेची जानी चाहिए। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले में अब सीआईए सोनीपत की टीम ने बिहार के भागलपुर स्थित गांव कलगीगंज में दबिश दी। जिसके बाद आरोपी को भागलपुर के अलीगंज कॉलोनी से पकड़ा गया। आरोपी को सोनीपत लेकर आने के बाद 6 दिन के रिमांड पर लिया है।

आरोपी ने कई राज्यों में ऑनलाइन बेची किट

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी ने मां तारा मार्केट व यूनिक मार्केट के नाम से दो ऑनलाइन कंपनी बना रखी थी। इससे आरोपी एमटीपी किट बेचता था। वह किट 250 रुपये में खरीदकर 450 से 600 रुपये तक बेचता था। आरोपी हरियाणा, तमिलनाडू, मुंबई, बेंगलुरू, यूपी, दिल्ली व पंजाब में करीब 250 किट बेच चुका है। आरोपी के खिलाफ इस तरह किट बेचने के पांच मुकदमे सोनीपत के अलावा जगाधरी, थानेसर, जींद के सिविल लाइन व गुरुग्राम के सेक्टर-40 में दर्ज हैं।

Advertisement