मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैर के लिए गई युवती का फिसला पैर, तालाब में डूबने से गयी जान

04:56 AM Mar 21, 2025 IST

कैथल, 20 मार्च (हप्र)
गांव चंदाना में सुबह सैर के लिए गई 23 वर्षीय युवती का पैर फिसल गया और तालाब में डूबने से उसकी जान चली गई। जैसे ही गांव के लोग अपने पशुओं को पानी पिलाने के लिए तालाब पर गए तो उन्हें पानी के ऊपर लड़की का शव तैरता दिखाई दिया। ग्रामीणों ने तुरंत इस संबंध में पुलिस को सूचना दी और लड़की के परिजनों को इस बारे में बताया। परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से शव को बाहर निकाला। मृतक युवती की पहचान गांव निवासी भतेरी के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की। ग्रामीणों ने बताया कि युवती रोजाना सुबह सैर के लिए तालाब की ओर जाती थी। बृहस्पतिवार सुबह भी वह टहलने के लिए गई थी और यह घटना हो गई। जब लड़की का शव बाहर निकाला गया तो मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने बताया कि इस तालाब की कुछ समय पहले गहराई बढ़ाई गई है। यह 20 फुट के करीब
गहरा है। ग्रामीणों ने बताया कि युवती आईटीआई करने के बाद घर रह रही थी। उनके परिवार में माता पिता के अलावा एक भाई और एक बहन भी है। तितरम थाना एसएचओ कृष्ण कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेज दिया है। घटना से गांव में मातम का माहौल है।

Advertisement

Advertisement