सैफ को मिली अस्पताल से छुट्टी
05:00 AM Jan 22, 2025 IST
मुंबई, 21 जनवरी (एजेंसी)
मुंबई के बांद्रा स्थित अपने घर में एक घुसपैठिये के हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान को घटना के पांच दिन बाद मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी। घुसपैठिये ने 15 जनवरी की रात को उन पर चाकू से कई वार किये थे। उन्हें कई जगह चोट आयी थी, जिसके कारण अस्पताल में उनकी आपातकालीन सर्जरी की गयी। उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हुआ और 17 जनवरी को उन्हें आईसीयू से एक विशेष कक्ष में स्थानांतरित कर दिया गया। पुलिस ने इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फाकिर (30) को ठाणे शहर से गिरफ्तार किया है।
Advertisement
Advertisement