सैफ की हालत में सुधार, एक संदिग्ध हिरासत में
मुंबई, 17 जनवरी (एजेंसी)
चाकू से हमले में घायल हुए अभिनेता सैफ अली खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में इलाज कर रहे चिकित्सकों ने शुक्रवार को कहा कि उनकी हालत में सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने कहा कि आज उन्हें चलवाकर देखा गया, वह ठीक से चल पा रहे हैं। उन्हें दो-तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है।
इस बीच, पुलिस ने बताया कि एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है। महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा कि इस घटना के पीछे किसी अंडरवर्ल्ड गिरोह का हाथ नहीं है। उधर, हमले से जुड़ा एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया, जिसमें संदिग्ध हमलावर सैफ के फ्लैट में घुसने से पहले देर रात 1:37 बजे बैग लेकर सीढ़ियां चढ़ते दिखाई दे रहा है। उसका चेहरा ढंका हुआ है। सैफ (54) पर बुधवार देर रात बांद्रा में सतगुरु शरण अपार्टमेंट की छठी मंजिल पर उनके फ्लैट में हमला हुआ था।
—-
‘स्ट्रेचर लाओ, मैं सैफ हूं’...
ऑटो रिक्शा चालक भजन सिंह राणा के अनुसार, उन्हें पता नहीं था कि खून में लथपथ जिस व्यक्ति को वह अस्पताल ले जा रहे हैं, वह सैफ हैं। ऑटो चालक ने बताया, ‘जब हम अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने (सैफ) गार्ड को बुलाया और कहा- स्ट्रेचर लेकर आओ। मैं सैफ अली खान हूं।’ आॅटो चालक के अनुसार, सात-आठ साल का एक लड़का और एक युवक भी ऑटो में बैठा था।