सैफ अली खान पर घर में घुसकर हमला
मुंबई, 16 जनवरी (एजेंसी)
मुंबई के बांद्रा इलाके में बुधवार देर रात अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर कई बार चाकू से वार किया, जिसमें वह घायल हो गए। लीलावती अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि सैफ सर्जरी के बाद खतरे से बाहर हैं। हमला बुधवार रात करीब 2.30 बजे सतगुरु शरण इमारत की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके अपार्टमेंट में हुआ। पुलिस ने हत्या या गंभीर चोट पहुंचाने के प्रयास के साथ सशस्त्र डकैती का मामला दर्ज किया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि हमलावर इमारत की सीढ़ियों से भाग गया। उन्होंने बताया कि छठी मंजिल पर लगे सीसीटीवी की फुटेज में आरोपी को देखा जा सकता है।
घटना के दौरान, सबसे पहले सैफ की घरेलू सहायिका ने शोर मचाया। हमलावर के साथ झड़प के दौरान उसके हाथ में मामूली चोट आई। उसने बाद में पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच के अनुसार, हमलावर ने सैफ के घर में जबरदस्ती प्रवेश नहीं किया, बल्कि रात में चुपके से अंदर घुसा। घटना के बाद सैफ के घरेलू कर्मचारी उन्हें एक ऑटो रिक्शा से लीलावती अस्पताल ले गए। न्यूरोसर्जन डॉ. नितिन डांगे, कॉस्मेटिक सर्जन डॉ. लीना जैन और एनेस्थिसियोलॉजिस्ट डॉ. निशा गांधी के नेतृत्व में चिकित्सकों की एक टीम ने उनकी सर्जरी की। उन्हें छह चोटें आईं, जिनमें दो मामूली, दो मध्यम और दो गहरी चोटें हैं, इनमें से एक चोट पीठ पर है जो रीढ़ की हड्डी के करीब लगी है। उधर, महाराष्ट्र में विपक्षी नेताओं ने कहा कि देश की वित्तीय राजधानी में फिल्मी हस्तियां भी सुरक्षित नहीं हैं। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे हैं। हालांकि, फडणवीस ने कहा कि यह हमला एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है।