मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैन्य कमान का नया प्रमुख बनाया चीन ने

06:59 AM Sep 08, 2021 IST

बीजिंग, 7 सितंबर (एजेंसी)

Advertisement

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने वांग हेईजियांग को भारत के साथ लगने वाली सीमाओं पर निगरानी रखने वाली पीएलए की वेस्टर्न थियेटर कमान का नया कमांडर जनरल नियुक्त किया है। सरकारी वेबसाइट ‘चाइनामिल’ के अनुसार सत्तारूढ़ चीन की कम्युनिस्ट पार्टी और केन्द्रीय सैन्य आयोग के अध्यक्ष शी ने वांग तथा चार अन्य सैन्य अधिकारियों को जनरल की रैंक पर पदोन्नति दी है। चीन में सैन्य सेवा में कार्यरत अधिकारियों के लिए ‘जनरल’ सर्वोच्च रैंक होता है। पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन के बीच गतिरोध होने के बाद से जनरल वांग वेस्टर्न थियेटर कमान के प्रमुख का पद संभालने वाले चौथे कमांडर हैं। शिनजियांग, तिब्बत स्वायत्तशासी क्षेत्रों और भारत के साथ लगने वाली सीमा की निगरानी की जिम्मेदारी इसी कमान की है। पीएलए के तहत यदि किसी कमान के दायरे में सबसे बड़ा भौगोलिक क्षेत्र है तो वह वेस्टर्न थियेटर कमान ही है। 

Advertisement
Advertisement
Tags :
प्रमुखबनायासैन्य