मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सैनी सभा का स्थापना दिवस व महाराजा शूर सैनी जयंती धूमधाम से मनाई

02:10 AM Jan 15, 2025 IST
सैनि सभा के स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन गणमान्य जन। -हप्र
नारनौल, 14 जनवरी (हप्र)  स्थानीय सैनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में सभा का 91वां स्थापना दिवस व महाराजा शूर सैनी जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रमुख समाजसेवी उमराव सैनी थे, जबकि अध्यक्षता अध्यक्षता बीएसएनएल से सेवानिवृत्त चीफ अकाउंट ऑफिसर राजेश सैनी जयपुर ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामवतार सैनी व राजाराम सैनी उपस्थित थे। समारोह में समाज के आए हुए वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर राजनीति में अपनी भागीदारी लेने पर जोर दिया।इस अवसर पर निहाल सिंह सैनी महासचिव, नगर परिषद की चेयरपर्सन कमलेश सैनी ने कहा कि आज हम महात्मा ज्योतिबा फुले व सावित्री बाई फुले के पदचिह्नों पर चलकर ही हम हमारे बच्चों को अच्छी शिक्षा दें सकेंगे। देश की प्रथम शिक्षिका बनी सावित्रीबाई फुले ने अपना संपूर्ण जीवन स्त्री शिक्षा पर बिताया। इस अवसर पर मार्केट कमेटी के पूर्व चेयरमैन जेपी सैनी ने बताया कि हमारा समाज बहुत ही मेहनतकश और कमेरे वर्ग से आता है। इस अवसर पर हमें संकल्प लेना चाहिए कि हमें संगठित हो कर रहना चाहिए। दिलबाग सिंह सैनी राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज ने कहा कि वे नारनौल सैनी समाज का धन्यवाद करते है कि इतनी पुरानी संस्था है जो की 1916 से स्थापित हुई और इस संस्था के समय के उमराव सैनी को मुख्य अतिथि के रूप में बनाकर समाज के व्यक्ति को गौरव दिया। नगर परिषद की र्पूव चेयरपर्सन भारती सैनी ने कहा कि समाज के कारण ही आज हम राजनीति के अंदर अपनी छवि बनाए हुए हैं। अत: समाज सर्वोपरि है। धर्म चौधरी सोहना वाले अध्यक्ष पहले फाउंडेशन ने कहा कि समाज को एकजुट होकर राजनीति में बढ़-चढक़र हिस्सा लेना चाहिए। अरविंद सैनी प्रदेश मीडिया प्रभारी भाजपा हरियाणा ने अपने वक्तव्य में कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना करके हमारे समाज को गौरवान्वित किया है। राजेश सैनी ने अपने अध्यक्ष वक्तव्य में कहा कि समाज में शिक्षा का प्रचार व प्रसार करना चाहिए। जिससे राजनीति में बढक़र हिस्सा ले सके। सैनी सभा रेवाड़ी से प्रधान नवीन कुमार सैनी, बावल से दीनदयाल सैनी, नांगल चौधरी से बलबीर सैनी, झज्जर से महावीर सैनी, महेंद्र सैनी उद्योगपति भिवाड़ी, रमेश सैनी उद्योगपति रेवाड़ी, पटौदी से रविंद्र सैनी, कोटपूतली से बबलू बेरवाल, भिवानी से अशोक सैनी, मनीष सैनी, नंदलाल, शाहबाजपुर से लालचंद सैनी, अंशुल सैनी, मेवात से डा. राकेश सैनी, महेंद्रगढ़ से कैलाश सैनी व पूर्व प्रधान दिनेश सैनी आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement