मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेवा और स्त्री शक्ति का प्रतीक थी अहिल्याबाई होल्कर: सांसद जांगड़ा

04:08 AM May 25, 2025 IST
भिवानी में कार्यक्रम में मंचासीन राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा व अन्य। -हप्र
भिवानी, 24 मई (हप्र)लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को भिवानी के पंचायत भवान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बतौर राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा बतौर मुख्यातिथि व विधायक घनश्याम सर्राफ व कपूर वाल्मीकि ने विशिष्ट अतिथि के तौर शिरकत की। कार्यक्रम में पहुंचने पर जिलाध्यक्ष विरेंद्र कौशिक ने अतिथियों का स्वागत किया।

Advertisement

इस मौके पर अतिथियों ने अहिल्याबाई होल्कर के जीवन और उनके आदर्शों से रूबरू कराया। कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कि अहिल्याबाई के समाज सेवा, धार्मिक कार्यों में योगदान और महिला अधिकारों के लिए किए गए कार्यों को रेखांकित किया।

उन्होंने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर केवल एक शासिका नहीं थी, वे धर्म, न्याय, सेवा और स्त्री शक्ति का प्रतीक थी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन मूल्यों से प्रेरणा लेते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में ठोस कदम उठा रहे हैं।

Advertisement

पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा ने कहा कि माननीय हाईकोर्ट द्वारा सामाजिक व आर्थिक मापदंडों के आधार पर की गई भर्तियों में अतिरिक्त अंक दिए जाने को असंवैधानिक माने जाने के बाद किसी भी कर्मचारी को हटाया नहीं जाएगा। नौकरियों पर लगे हुए कर्मचारियों को किसी भी रूप में रखा जाएगा। राहुल गांधी के श्रीनगर दौरे पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता।

उन्होंने दीपेंद्र हुड्डा द्वारा उपायुक्त को प्रोटोकॉल मामले में धमकाए जाने को लेकर कहा कि यह दीपेंद्र हुड्डा की बौखलाहट है। अधिकारियों के प्रति ऐसा व्यवहार उन्हे नहीं करना चाहिए। इस मौके पर भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने हमेशा इतिहास को दबाए रखा तथा देश के वीर सपूतों के नाम आगे नहीं आने दिए, लेकिन जब से भाजपा सत्ता में आई है तभी से महापुरूषों की जयंती पर प्रदेश स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है।

इस मौके पर जयंती कार्यक्रम संयोजक अधिवक्ता सज्जन खगनवाल, सह संयोजक बबीता तंवर व चंदा गुप्ता ने कहा कि लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर ने अपना पूरा जीवन समाज सुधार के कार्यो में खपा दिया। ऐसे में उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज व देश की तरक्की में योगदान देने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के जीवन आदर्श से सभी को रूबरू करवाया गया।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News