सेवानिवृत मुख्य निरीक्षक आत्महत्या मामले में परिजनों ने सीपी कार्यालय का किया घेराव
गुरुग्राम, 30 मार्च (हप्र)
दिल्ली पुलिस से सेवानिवृत मुख्य निरीक्षक द्वारा आत्महत्या मामले में जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर रविवार को उनके परिजनों ने पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस में मुख्य निरीक्षक रहे वेद प्रकाश ने दिल्ली पुलिस से करीब 10 साल पहले वीआरएस ली थी। उनके डूंडाहेड़ा गांव निवासी भाई बालकिशन के अनुसार इस समय वे हेलीमंडी में फार्म हाउस में रह रहे थे। यहां उनका अपना फार्म हाउस है। उनके भाई ने सल्फास की गोलियां खा ली। वे मैजिस्ट्रेट के सामने अपने बयान दर्ज कराना चाहते थे, लेकिन गंभीर हालत में पुलिस ने खुद ही मोबाइल में उनके बयान रिकॉर्ड कर लिए। आत्महत्या करने से पहले उनके भाई वेद प्रकाश ने उन्हें सुसाइड नोट वाट्सएप पर भेजा था। 27 मार्च की शाम को यह घटना हुई थी। तब से लेकर अब तक पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई। इससे नाराज होकर परिजनों ने रविवार को यहां पुलिस आयुक्त कार्यालय का घेराव किया। परिजनों ने बताया कि वेद प्रकाश ने सुसाइड नोट में अपनी बहू, बहू के पिता, उसके फूफा सहित कई अन्य लोगों पर प्लॉट बेचकर पैसे नहीं देने के आरोप लगाए हैं। परिवारजनों ने कहा कि पुलिस की आरोपियों से मिलीभगत है। इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं की जा रही। परिजनों ने साफ कहा कि जब तक इन लोगों की गिरफ्तारी नहीं होती, जब तक शवगृह से शव लेकर दाह संस्कार नहीं करेंगे। परिजनों ने बात करने पहुंचे एसीपी सुखबीर सिंह ने सभी की बात को ध्यान से सुना। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कोई भी आरोपी बख्शा नहीं जाएगा।