मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेल्फ स्टडी से गांव की छोरी करीना ने प्रदेश में पाया दूसरा स्थान

05:42 AM May 14, 2025 IST
सोनीपत के गांव भैरा-बांकीपुर की करीना को शुभकामनाएं देते ग्रामीण।-हप्र

सोनीपत, 13 मई (हप्र)
गांव भैरा-बांकीपुर निवासी सामान्य परिवार की बेटी करीना ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा के कॉमर्स संकाय में प्रदेश स्तर पर दूसरा स्थान प्राप्त किया है। बेटी की उपलब्धि पर परिजन फूले नहीं समा रहे। करीना ने 495 अंक हासिल किए हैं। करीना आगे चल कर देश की प्रतिष्ठित यूपीएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करना चाहती है।
गांव भैरा-बांकीपुर निवासी मेडिकल स्टोर संचालक दीपक की सबसे छोटी बेटी करीना ने गांव मनौली स्थित रचना वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय से पढ़ाई की है। उन्होंने बताया कि इस सफलता के पीछे नियमितता, संयम और सोशल मीडिया से दूरी बड़ा कारण है। करीना रोजाना स्कूल समय के अलावा लगभग 5 घंटे सेल्फ स्टडी करती थी।
करीना तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी है। उसके बड़े भाई कान्हा और बहन दिव्या भी कॉमर्स संकाय से स्नातक की पढ़ाई
कर रहे हैं।
करीना के पिता मेडिकल स्टोर चलाते हैं, और माता राजेश देवी गृहिणी हैं। करीना ने पढ़ाई में कभी कोई समझौता नहीं किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।

Advertisement

Advertisement