मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सेम प्रभावित गांवों में सोलर ट्यूबवेल योजना का विस्तार करना जरूरी : सैलजा

06:00 AM May 19, 2025 IST
सैलजा

मदन लाल गर्ग/ हप्र
फतेहाबाद ,18 मई
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने मुख्यमंत्री नायब सैनी को पत्र लिखकर अनुरोध किया कि फतेहाबाद की सेमग्रस्त भूमि के स्थायी समाधान के लिए शीघ्र प्रभावी कदम उठाए जाएं ताकि किसान इस भूमि पर खेती कर अपनी आर्थिक स्थिति सुधार सकें। मुख्यमंत्री नायब सैनी को लिखे पत्र में सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उनके लोकसभा क्षेत्र के फतेहाबाद जिले के बन मंदोरी, पीली मंदौरी, ठूइयां, खाबड़ा, बड़ोपल, खाराखेड़ी, धारणियां, चबला मोरी की हजारों एकड़ भूमि वर्षों से सेम की गंभीर समस्या से ग्रस्त है। यह भूमि धीरे-धीरे कृषि योग्य स्थिति से बाहर होती जा रही है, जिससे इस क्षेत्र का किसान समुदाय भारी आर्थिक संकट में है। हाल के वर्षों में सिंचाई विभाग द्वारा कुछ क्षेत्रों में सोलर ट्यूबवेल लगाए गए हैं, परंतु यह प्रयास क्षेत्र की आवश्यकता की तुलना में अपर्याप्त है। इन गांवों में स्थायी जल निकासी, भूमि सुधार एवं सोलर सिंचाई की व्यापक योजना की तत्काल आवश्यकता है।
सांसद सैलजा ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि फतेहाबाद की सेमग्रस्त भूमि की पहचान कर विशेष परियोजना के तहत उपचार योजना चलाई जाए, सोलर ट्यूबवेल योजना का विस्तार करते हुए अधिक से अधिक प्रभावित क्षेत्रों को शामिल किया जाए तथा जल निकासी की आधुनिक तकनीकों का प्रयोग कर स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जाए। किसानों को इस प्रक्रिया में भागीदार बनाते हुए आर्थिक सहायता व तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराई जाए।

Advertisement

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News