For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

सेमग्रस्त भूमि में मत्स्य पालन कर सकेंगे किसान

04:19 AM May 03, 2025 IST
सेमग्रस्त भूमि में मत्स्य पालन कर सकेंगे किसान
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा
Advertisement
चंडीगढ़, 2 मई (ट्रिन्यू)हरियाणा के उन किसानों के लिए अच्छी खबर है, जिनकी जमीन सेमग्रस्त है। राज्य की नायब सरकार सेमग्रस्त भूमि को लेकर दोहरे मार्चे पर काम कर रही है। इस साल सरकार ने प्रदेश में एक लाख एकड़ भूमि को सेममुक्त करने का लक्ष्य रखा है। इतना ही नहीं, पहले चरण में चरखी दादरी, सिरसा और फतेहाबाद जिलाें को पूर्ण रूप से सेममुक्त करने का टारगेट तय किया है। इसी तरह से सेमग्रस्त भूमि में मत्स्य पालन भी करवाया जाएगा।
Advertisement

सेमग्रस्त भूमि में मत्स्य पालन के जरिये किसानों की आय भी बढ़ेगी और उनकी भूमि भी उपयोग में लाई जा सकेगी। कृषि व मत्स्य पालन मंत्री श्याम सिंह राणा ने शुक्रवार को विभाग की समीक्षा बैठक में कई अहम मुद्दों पर अधिकारियों के साथ चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कृषि विभाग की सभी योजनाओं के लिए निर्धारित किए गए बजट का सदुपयोग करें। साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को सेमग्रस्त भूमि का ताजा सर्वे करने को कहा। अधिकारी मछली पालन की संभावना तलाश कर इसकी कार्ययोजना भी बनाएंगे।

कृषि विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुंडरू के अलावा कई वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। राणा ने मृदा संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्य तथा आगामी फसल की बुआई के सीजन को देखते हुए खाद की उपलब्धता की तैयारियाें की भी समीक्षा की और अधिकारियों को इस दिशा में उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से फसलों के बीज के लिए दिए जा रहे अनुदान के बारे में विस्तार से बात की और निर्देश दिए कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता का बीज उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

Advertisement

पंचायती भूमी में भी मछली पालन

कैबिनेट मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुछ गांवों की सेमग्रस्त पंचायती भूमि में मॉडल के तौर पर तालाब बनाकर मछली पालन के लिए पंचायत को प्रोत्साहित करें। अगर सकारात्मक परिणाम आये तो इस मॉडल को राज्य के अन्य किसानों के सामने पेश किया जाएगा। इन मॉडल को दिखाकर किसानों को सेमग्रस्त भूमि में मत्स्य पालन के प्रति आकर्षित करने में आसानी होगी।

Advertisement
Advertisement